scorecardresearch
 

एडल्ट फिल्म देखने वाले ज्यादातर मर्द होते हैं धोखेबाज

हालिया हुई एक स्टडी में कहा गया है कि एडल्ट फिल्में देखने वाले ज्यादातर पुरुष धोखेबाज होते हैं. उनमें धोखा देने की आदत औरों की तुलना में बहुत अधिक होती है. क्या आपको भी ऐसा लगता है?

Advertisement
X
Pornography's effects
Pornography's effects

हालिया हुई एक स्टडी में कहा गया है कि एडल्ट फिल्में देखने वाले ज्यादातर पुरुष धोखेबाज होते हैं. उनमें धोखा देने की आदत औरों की तुलना में बहुत अधिक होती है. क्या आपको भी ऐसा लगता है?

Advertisement

आज के समय में अगर कोई आपसे कोई ये कहे कि उसने आज तक एडल्ट फिल्म नहीं देखी है तो उस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आपके मन में तुरंत ये सवाल कौंध जाता है कि क्या ऐसा संभव है?

हालांकि ये स्टडी केवल पुरुषों के बारे में ही बताती है लेकिन एडल्ट फिल्में देखने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. 30 से 35 वर्ष की महिलाएं सबसे अधिक एडल्ट फिल्में देखती हैं. एक ओर जहां पुरुषों को लेकर ये आम धारणा बन चुकी है कि वो निश्चित रूप से एडल्ट फिल्में देखते हैं वहीं महिलाएं अब भी ये बात छिपाती हैं.

उनका मानना होता है कि अगर उनके पार्टनर को ये पता चल गया तो वो उन पर भरोसा करना छोड़ देगा. यही बात पुरुषों के संदर्भ में भी है. स्टडी के मुताबिक एडल्ट फिल्में देखने वाले पुरुषों में धोखा देने की आदत प्रबल होती है.

Advertisement

इसी से जुड़ी हुई एक दूसरी स्टडी में कहा गया था कि धोखेबाज पुरुष एक दिन में दो से तीन बार एडल्ट फिल्में देखते हैं.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के ए मारलिया ग्विन के अनुसार, एडल्ट फिल्में पुरुषों को विकल्प देती हैं. उस एक वक्त में उसे लगता है कि उसके पास विकल्प ही विकल्प हैं. सेक्सोलॉजिस्ट और कंसलटेंट डॉक्टर धनंजय गंभीरे का कहना है कि पोर्न देखने से देखने वाले में हिम्मत आती है. इससे वो धोखा देने के लिए कदम बढ़ाता जाता है. इसकी वजह से उनके व्यवहार में भी काफी बदलाव आ जाते हैं.

ऐसे में एडल्ट फिल्में देखना और धोखा देने के बीच संबंध तो हो सकता है लेकिन सीधे तौर पर नहीं.

इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी मानी जाती है कि पोर्न देखने वालों के लिए अंतरंग संबंध फैंटसी से अधिक कुछ नहीं रह जाता है. ऐसे में रीयल लाइफ से अधिक उन्हें फैंटसी में रहना ही पसंद आता है.

कैसे कम करें एडल्ट फिल्में देखने की लत को?

डॉक्टरों का कहना है कि ये कोई बीमारी नहीं है लेकिन इसकी लत बुरी है. इससे परेशानी हो सकती है. ऐसे में खुद के लिए कुछ नियम बनाने की जरूरत है:
-खुद पर काबू.एडल्ट फिल्में देखने से खुद को रोकें.
-इससे जुड़े सभी माध्यमों को हटा दें.
-अपने खाली वक्त को दूसरे कामों में लगाएं.
-अगर आप अपनी आदत पर काबू नहीं कर पा रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लें.

Advertisement
Advertisement