अगर आप लड़की हैं और आपकी उम्र 20 साल है तो हो सकता है कि आपसे भी कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हों जिनका जवाब देना आपको पसंद न हो. ये सवाल स्कूल-कॉलेजों में कम, आस-पड़ोस और रिश्तेदारों द्वारा ज्यादा पूछे जाते हैं.
कई बार तो आप मुस्कुरा कर इन सवालों का जवाब दे देती होंगी लेकिन ज्यादा समय आपके मन में यही आता होगा कि आप इस शख्स से मिली ही क्यों.
अगर आप भी इस उम्र की हैं तो कभी न कभी इन 10 सवालों से आपका भी पाला पड़ा होगा और अगर अब तक नहीं पड़ा है तो हो सकता है कि आगे आपको इन सवालों से दो-चार होना पड़े.
1. अभी और कितनी पढ़ाई करना चाहती हो तुम?
2. शादी के बारे में क्या सोच रही हो? अब तो शादी की उम्र हो गई है तुम्हारी.
3. अपना खर्च खुद उठाती हो या फिर अब भी अपने मां-बाप से ही पैसे लेती हो?
4. तुम जीवन में करना क्या चाहती हो?
5. जिस लड़के के साथ तुम आती-जाती हो क्या वो तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड है?
6. क्या तुम्हें खाना बनाना आता है? अगर दाल-चावल भी बनाने नहीं आता है तो अब भी वक्त है सीख लो वरना तुम्हारी सास तुम्हें पसंद नहीं करेगी.
7. क्या तुम्हें लड़के नहीं मिल रहे हैं? मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल बना लो.
8. अब ये बच्चों जैसे कपड़े पहनना छोड़ो.
9. क्या तुम लेस्बियन हो?
10. सोशल मीडिया पर हर रोज कितने घंटे बिताती हो? हर रोज तुम्हारी एक नई तस्वीर दिखाई देती है.