scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद पैचअप: इन 5 बातों पर करें गौर

कई बार ऐसा होता है कि रिश्ता खत्म होने के बाद हम फिर से अपने एक्स के पास वापस जाने की सोचते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है...

Advertisement
X
ब्रेकअप के बाद क्या करें
ब्रेकअप के बाद क्या करें

Advertisement

प्यार जितना खूबसूरत होता और हसीन एहसास होता है, ब्रेकअप उससे कहीं ज्यादा दर्दनाक होता है. अक्सर देखा गया है कि लोग अपने लवर को मनाने की कोशिश करते हैं या फिर खुद को पूरी तरह से दुनिया से काट लेते हैं.

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि अलग होने के बाद एक एहसास आता है कि कहीं गलती तो नहीं हो गई. हो सकता है कि आपका लवर या पार्टनर लौटकर वापस आ जाए और आपसे मांफी भी मांग ले. ऐसा जब भी होता है ज्यादातर लोग अपने एक्स के पास वापस जाने का इरादा भी बना ही लेते हैं.

आप दोनों को और करीब ला सकती है ऑनलाइन फ्लर्टिंग

अगर आप भी ऐसे ही किसी इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं और अपने एक्स के पास लौटने की सोच रहे हैं तो जरा इन पांच बातों पर जरूर गौर करें...

Advertisement

1. क्यों टूटा था आपका रिश्ता

याद करें कि आखि‍र आपका रिश्ता क्यों टूटा था. वापस जाने के नाम पर तो अच्छी यादें ही याद आती हैं लेकिन उन कड़वे अनुभवों को भी याद करें जिनकी वजह से आपका ब्रेकअप हुआ.

जानें इश्क को क्यों कहते हैं 'प्रेम रोग'

2. डिप्रेशन का समय

ब्रेकअप के बाद के समय ऐसा भी आता है जब इंसान पूरी तरह टूट जाता है. उस दर्द को याद करें जब अप डिप्रेशन में थे और आपकी तकलीफ बाटंने के लिए आपका पार्टनर नहीं था. ऐसा दोबारा हुआ तो आप क्या करेंगे इस बार में जरूर सोच लें.

3. कमजोर हुई विश्वास की डोर

जब एक रिश्ता खत्म होता है तो सबसे पहेल विश्वास की डोर टूट जाती है. इसलिए सोच-समझकर कोई भी फैसला लें.

प्यार में क्यों हो जाती है धड़कन तेज और गाल लाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

4. मुश्किल समय में कौन था साथ

हम जब प्यार में होते हैं तो हमें सब अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही दिल टूटता है उसी के साथ आत्मविश्वास भी चकनाचूर हो जाता है. इसलिए ऐसा बिलकुल भी न सोचें कि आपको कोई दूसरा नहीं मिलेगा आप तो इसी के हकदार हैं.

5. अपने लिए बेहतर सोचें

Advertisement

एक्स के पास वापस जाने से पहलें ये सोचे लें कि अगर आपका रिश्ता बेहतर था तो टूटा क्यों? अपने लिए बेहतर सोचने का हक सबको है और आपको जरूर ऐसा पार्टनर मिलेगा जो आपकी रिस्पेक्ट करेगा.

जानें, किस राशि के लड़के से शादी नहीं करनी चाहिए

Advertisement
Advertisement