scorecardresearch
 

रोमांस के दौरान पत्नी की इस हरकत से पति को आया गुस्सा, कहा- पता होता तो कभी शादी ना करता

Relationship problem: कई ऐसे कपल्स होते हैं जो शादी से पहले रिलेशनशिप में रहते हैं और उसके बाद बॉन्डिंग अच्छी रहने पर शादी कर लेते हैं. ऐसे ही एक कपल ने रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की और उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं. लेकिन शादी के 10 साल बाद भी हसबैंड अपनी वाइफ से खुश नहीं है.

Advertisement
X
(Image credit: Pexels)
(Image credit: Pexels)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी को 10 साल हो चुके हैं
  • पति ने अपनी पत्नी के बारे में रिश्तेदार के सामने पोल खोली
  • रिलेशनशिप में रहने के बाद की थी शादी

अगर पति-पत्नी (Husband wife) के रिश्ते की बात करें तो लड़ाई-झगड़ा, नोंक-झोंक, रूठना-मनाना इस रिश्ते में काफी मामूली बात होती है. क्योंकि वो कहते हैं न कि जहां दो लोगों के बीच तकरार न हो तो ये समझना चाहिए, रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है. रोजाना हमें आसपास के लोगों से या फिर सोशल मीडिया से काफी सारी खबरें मिलती रहती हैं, जिनमें हसबैंड-वाइफ के बीच मामूली झगड़े से लेकर अलग होने तक की खबरें आती रहती हैं.

Advertisement

इन कपल्स में कुछ ऐसे होते हैं, जिनकी शादी अभी-अभी हुई होती है, तो कुछ ऐसे होते हैं, जिनकी शादी को 4-5 साल हो चुके होते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति अपनी शादी से 10 साल बाद भी संतुष्ट नहीं है. पति का बोलना है कि वह अगर उसके पास एक और मौका होता तो वह अपनी पत्नी से कभी शादी नहीं करता. पति ने यह भी बताया जब वे सेक्स कर रहे होते हैं, तो उसकी पत्नी जोर-जोर से हंसती है.

क्या है पूरा मामला

(Image Credit : pexels)

दरअसल, एक आदमी कुछ समय पहले अपनी एक रिश्तेदार से मिला, जो अपने जीवन का अंतिम समय काट रही थीं. उन्होंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें अपने जीवन में कोई पछतावा है? इसके बाद उस व्यक्ति ने कुछ समय के लिए सोचा और कहा 'हां'

Advertisement

फिर रिश्तेदार ने पूछा कि किस बात का पछतावा है? तो उस व्यक्ति ने कहा कि ‘मैं अपनी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं करता हूं और पिछले 10 साल से मैं उसके साथ दुखी हूं. वह मुझे मतलबी, बचकानी हरकतें करने वाली और बेरहम लगती है’. मेरा ऐसा बोलते ही उन रिश्तेदार को काफी अचंभा हुआ, क्योंकि वे मेरी पत्नी को काफी पहले से जानती थीं. लेकिन उन्होंने मेरी टेंशन को दूर करने के लिए मेरी हिम्‍मत बढ़ाई. इसके बाद मैंने उनसे वे सारी बातें कीं, जिन्हें मैंने अभी तक किसी से शेयर नहीं किया था.

पत्नी से थी ये शिकायत
 
उस व्यक्ति ने कहा कि मेरी पत्नी को मेरे ऊपर कभी भी दया नहीं आई. वह मुझे काफी बुरा बोलती है और उसका दिल काफी कठोर है. सेक्स करते समय भी मैंने कभी प्लेजर महसूस नहीं किया. हम जब भी सेक्स करते हैं, वह मेरी परफॉर्मेंस, बेड पर आने वाली आवाज और मेरी बॉडी को लेकर मजाक उड़ाती है.

हमारे बच्चे भी नहीं हैं, क्योंकि वह बहुत आलसी और स्वार्थी है. वह काफी कामचोर है और यहां तक कि घर की सफाई भी मुझे ही करनी पढ़ती है. घर के सारे फाइनेंसिअल खर्चे मेरे ऊपर ही हैं और मैं ही उनका पेमेंट करने जाता हूं. वह किसी भी बिल को चुकाने में दिमाग नहीं लगाती है.

Advertisement

पैरेन्ट्स ने सालों तक नहीं की बात

शख्स ने बताया कि मेरी पत्नी के इसी व्यवहार के कारण उसके माता-पिता ने उससे सालों तक इसलिए बात नहीं की थी. मैं 2012 में उस दिन से खुश नहीं हूं, जब से मेरी शादी उसके साथ हुई है. मुझे तो यह भी याद नहीं कि मैंने उसे अपनी वाइफ बनने के लिए बोला भी था. लेकिन यह सब अपने आप होता गया और हम गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड से शादी के बाद हसबैंड-वाइफ बन गए. लेकिन मैं इस रिश्ते से खुश नहीं हूं.

Advertisement
Advertisement