scorecardresearch
 

20 से अलग होता है 30 की उम्र का प्यार, पढ़ें 6 बड़े अंतर

एक कहावत है कि आत्मविश्वास यह नहीं होता कि सब आपको पसंद करें बल्कि यह होता है कि किसी की पसंद-नापसंद से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

उम्र बढ़ने के साथ हमारे रिश्तों में भी परिपक्वता आती है. लेकिन जब आपकी उम्र 30 साल हो जाए तो आपके अंदर कुछ बड़े बदलाव आते हैं. अब तक आप तय कर चुके होते हैं कि जीवन से आपको क्या चाहिए. ये उम्र फैसला लेने की होती है. चाहे वह शादी का हो या फिर करियर के बारे में. आइए जानते हैं वे बदलाव जो 30 साल की उम्र के बाद आते हैं.

एक कहावत है कि आत्मविश्वास यह नहीं होता कि सब आपको पसंद करें बल्कि यह होता है कि किसी की पसंद-नापसंद से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता. 30 साल की उम्र तक यह परिपक्वता आ जाती है कि आप किसी से अलग नहीं हैं बल्कि भीड़ का एक हिस्सा हैं. आपको कोई अगर पसंद नहीं करता तो आप निराश नहीं होते बल्कि जीवन में आगे बढ़ जाते हैं.

Advertisement

महिलाओं में पार्टनर को चुनने को लेकर सजगता आ जाती है. 18-24 तक की उम्र में ज्यादातर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड्स से लड़ाई-झगड़े कर चुकी होती हैं. ये अनुभव उन्हें लड़को को समझने में मदद करते हैं. 30 की उम्र में उन्हें पता चल जाता है कि कौन सा लड़का आपके मिजाज का है और कौन सा नहीं.

20 से 25 साल तक के रिश्ते में हम अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं. दो जिस्म एक जान होने की धारणा पर चलते हैं लेकिन जब आंख खुलती है तो हमें अहसास होता है कि अकले आए हैं और अकेले ही जाना है. सही भी है आप तभी दूसरे का ख्याल रख पाएंगी जब आप स्वस्थ और प्रसन्न हों. 30 की उम्र तक हम खुद से प्यार करना सीख जाते हैं.

रिश्ते में धैर्य बहुत जरूरी है. 20 से 25 साल की उम्र में झगड़े होते हैं तो उन्हें सुलझाने के बजाए रिश्ता खत्म करने पर कपल विचार करने लगते हैं वहीं 30 की उम्र में विचार परिपक्व हो जाते हैं. एक दूसरे को छोड़ने के बजाय शांति से बैठकर हल निकालने की कोशिश करते हैं. 

टूटने के बाद दोबारा नहीं आती नींद? करें ये काम

20 साल की उम्र में शायद आपके लिए सबसे क्वालिफाइड पार्टनर वो होगा जो किसी बड़ी युनिवर्सिटी से पढ़ा होगा लेकिन 30 की उम्र आने तक आपको पता चल जाता है कि पढ़ाई का सफलता से कोई लेना-देना नहीं है. सफल वही होता है जिसमें लगन होती है.

Advertisement

नहीं सॉल्व हो सकती रिश्ते की ये 8 प्रॉब्लम्स!

20-25 साल की उम्र में कद की ऊंचाई पर हम बहुत ध्यान देते हैं हमें लगता है कि लड़के की हाइट 6 फुट हो वहीं लड़कियों की कम से कम 5.8 तो हो ही. लेकिन 30 की उम्र तक ये धारणा बदल जाती है और आपको लग जाता है कि कद से ज्यादा जरूरी है प्यार.

Advertisement
Advertisement