scorecardresearch
 

लड़कियों को लगता है उनके ‘मूर्ख बने रहने’ से खुश होते हैं लड़के: अध्ययन

एक नए शोध की मानें तो लड़कियां अगर लड़कों के सामने मूर्ख बनी रहती हैं तो इससे लड़के खुश हो जाते हैं. लड़कियों को यह भी लगता है कि उन्हें अपनी समझदारी को कम करके दिखाना होता है ताकि लड़के भयभीत न महसूस करें.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक नए शोध की मानें तो लड़कियां अगर लड़कों के सामने मूर्ख बनी रहती हैं तो इससे लड़के खुश हो जाते हैं. लड़कियों को यह भी लगता है कि उन्हें अपनी समझदारी को कम करके दिखाना होता है ताकि लड़के भयभीत न महसूस करें.

Advertisement

वारविक विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग की डॉक्टर मारिया डो मार पेरीरिया द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि 14 वर्ष की उम्र वाले लड़कों में यह धारणा होती है कि उनकी उम्र की लड़कियां कम बुद्धिमान होंगी. पेरीरिया ने कहा, 'समाज में ऐसे भारी दबाव हैं, जो कि यह तय करते हैं कि एक पूर्ण पुरुष और पूर्ण महिला को कैसा होना चाहिए. युवा लोग समाज में फिट बैठने के लिए इन दबावों के अनुरूप अपने व्यवहार को ढाल लेते हैं.'

उन्होंने कहा, 'इन दबावों में से एक यह है कि युवा लड़कों को युवा लड़कियों से ज्यादा प्रधान-चतुर, मजबूत, लंबा, मजाकिया होना चाहिए और यदि वे खुद से ज्यादा बुद्धिमान किसी महिला के साथ संबंध में हैं, तो इससे उनका पौरुष कमजोर पड़ेगा.' अध्ययन के लिए पेरीरिया ने स्कूल और संबद्ध प्रशासन की अनुमति के बाद आठवीं कक्षा में एक छात्र के रूप में समय बिताया ताकि स्कूल के बच्चों की रोजाना की जिंदगी को समझ सके.

Advertisement

ज्यादा से ज्यादा समझ हासिल करने के लिए उन्होंने स्कूल में छात्रों की हर दैनिक गतिविधि में भाग लिया. वे कक्षाओं में शामिल हुईं, शारीरिक शिक्षा के पाठ सीखे, परीक्षाएं दीं, कैफेटेरिया में भोजन किया, खेल के मैदान में खेलीं और स्कूल के बाद उनके साथ शॉपिंग सेंटर भी गईं. इसके बाद वे युवा लोगों की बातचीत, भावनाओं और व्यवहारों के उन पहलुओं को समझ सकीं, जिन तक शिक्षक और अभिभावक अक्सर नहीं पहुंच पाते.

पेरीरिया ने कहा, 'एक असली पुरुष या महिला होने के लिए हम कुछ चीजों को जरूरी मानकर चलते हैं. ये जो विचार हमारे दिमाग में हैं, वे दरअसल प्राकृतिक नहीं हैं. वे ऐसी प्रतिबंधात्मक शर्तें हैं, जो बच्चियों और बच्चों दोनों के लिए ही नुकसानदायक हैं.' यह धारणा कि पुरुषों को महिलाओं पर हावी ही होना चाहिए, लड़कों को लगातार चिंता और दबाव में रखती है, उनपर अपनी ताकत साबित करने का दबाव रहता है. फिर चाहे यह लड़ाई से हो, शराब पीने से, यौन उत्पीड़न से, मदद के लिए मना करने से या अपनी भावनाएं छिपाने से.'

पेरीरिया ने कहा, 'लड़कियों को लगता है कि उन्हें अपनी क्षमताएं कम करके बतानी चाहिए, अपनी असल बुद्धिमानी की तुलना में कम बुद्धिमान दिखना चाहिए, शोषण के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए और ऐसे शौक, खेलकूद और गतिविधियां छोड़ देनी चाहिए, जो ‘लड़कियों के अनुरूप’ नहीं लगते हों.'

Advertisement
Advertisement