scorecardresearch
 

नए रिश्‍ते की शुरुआत करना चाहती हैं तो ठहरिए!

नए रिश्‍ते की शुरुआत, यानी प्‍यार की बौछार और खुशियों की बहार. लेकिन माफ कीजिए इसके साथ आपको वजन बढ़ने और कमर के चौड़े होने के लिए भी तैयार रहना होगा. जी हां, एक रिसर्च के मुताबिक महिलाएं जब कभी नए रिश्‍ते की शुरुआत करती हैं तो उनका वजन बढ़ जाता है और वो मोटी हो जाती हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नए रिश्‍ते की शुरुआत, यानी प्‍यार की बौछार और खुशियों की बहार. लेकिन माफ कीजिए इसके साथ आपको वजन बढ़ने और कमर के चौड़े होने के लिए भी तैयार रहना होगा. जी हां, एक रिसर्च के मुताबिक महिलाएं जब कभी नए रिश्‍ते की शुरुआत करती हैं तो उनका वजन बढ़ जाता है और वो मोटी हो जाती हैं.

Advertisement

यूकेमेडिक्‍स डॉट कॉम की ओर से जारी रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं जब नए रिश्‍ते में प्रवेश करती हैं तो उनके मन के फ्रेम का असर उनके शरीर पर भी दिखने लगता है. वह न सिर्फ मोटी हो जाती हैं बल्कि उनका वजन भी बढ़ने लगता है. खास बात यह है कि वजन बढ़ने की यह प्रक्रिया साल दर साल चलती रहती है.

स्‍टडी रिपोर्ट मे कहा गया है कि आम तौर पर महिलाओं के नए रिश्‍ते में आने से उनका वजन पहले ही साल 3.2 किलो तक बढ़ जाता है. यह सामान्‍य है जबकि महिलाएं मानती हैं कि ऐसा उनके खाने-पीने की आदतों के कारण हुआ है. नए रिश्‍तों की खुशी महिलाओं के मानसिक फ्रेम को चौड़ा कर देती है और वह खुश रहने लगती हैं.

स्‍टडी फर्म की सदस्‍य साराह बैली कहती हैं, 'ऐसा लगता है कि महिलाओं के दिमाग के फ्रेम का असर उनके वजन पर पड़ता है, जबकि पुरुष जब सुखमय रिश्‍तों में होते हैं तो उनका वजन घटता है. सामान्‍य तौर एक महिला का वजन 6.35 किलो तक बढ़ता है. आम तौर पर मधुर प्रेम संबंध हमारे आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाता है, लेकिन अब इस कड़ी में वजन भी शामिल हो गया है.'

Advertisement
Advertisement