कहते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन...अगर आप किसी के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं, तो याद रखिए कि आपके बारे में इम्प्रेशन शुरुआती चंद पलों में ही बना लिया जाता है. एक शोध में पाया गया है कि डेट पर अच्छा इम्प्रेशन जमाने के लिए आपके पास केवल 12 मिनट होते हैं.
एएक्सए ने दो हजार लोगों से उनके पहले डेट के अनुभवों के बारे में सवाल किया. शोध के मुताबिक, आपकी स्माइल, आई कॉन्टैक्ट और आवाज के आधार पर आपके बारे में राय बना ली जाती है. यह भी खुलासा हुआ कि अगर इन तीनों के आधार पर कोई जंचता भी है, तो उसके शरीर की दुर्गंध और मुंह की बदबू की वजह से उसे डिच कर दिया जाता है.
इसके अलावा अगर आप बात-बात पर कसमें खाने लगते हैं, तो सावधान रहिए. आपकी यह हरकत आपकी छवि के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
मुलाकात से पहले ही शुरू हो जाता है जजमेंट
कई लोग डेट पर जाने से पहले ही उस शख्स की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर दौड़ाते हैं. ज्यादातर फेसबुक प्रोफाइल और ट्विटर पोस्ट के आधार पर लोग अपनी डेट के नेचर और कैरेक्टर के बारे में राय कायम कर लेते हैं.
डेट पर जाने से पहले लोग कराते हैं मेक ओवर
शोध में यह भी निष्कर्ष सामने आया है कि किसी खास डेट पर जाने से पहले लोग अपने रूप-रंग को संवारने में काफी मशक्कत करते हैं. इसके लिए नए हेयरकट, नए परफ्यूम और मैनीक्योर को अधिकतर महिलाएं तरजीह देती हैं. दूसरी ओर ज्यादातर पुरुष स्टाइलिश दाढ़ी के बूते इम्प्रेशन जमाने की रणनीति बनाते हैं. करीब छह फीसदी महिलाएं और पांच फीसदी पुरुष किसी के साथ पहली डेट पर जाने से पहले डाइट भी करते हैं.
दूसरा मौका देने में अव्वल हैं पुरुष
कई बार ऐसा होता है कि किसी के साथ हुई पहली मुलाकात का अनुभव काफी बुरा होता है. फिर भी महिलाओं की अपेक्षा ज्यादातर पुरुष अपनी डेट से दूसरी मुलाकात करते हैं और उसे समझने की कोशिश करते हैं.
मनोवैज्ञानिक डौना डॉवसन के मुताबिक डेट के दौरान छोटी से छोटी हरकत भी काफी मायने रखती है. खुद को बदलने की बजाय आप जैसे हैं, वैसे ही रहें. बस शिष्टाचार का ख्याल जरूर रखें. भले ही आप नर्वस हों, पर अगर सामने वाला आपको देखकर मुस्कुराए, तो आपको भी स्माइल करनी चाहिए. तो चलिए, आपके लिए हैप्पी डेटिंग...