साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आज यानी 21 अगस्त को लग रहा है. यह खगोलिय घटनाक्रम रात के 9:16 बजे यह सूर्य ग्रहण शुरू होगा और सुबह के 02:34 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण हालांकि भारत में दिखाई नहीं देगा. खगोलशास्त्रियों के मुताबिक यह ग्रहण उतरी अमेरिका, पश्चिमी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, यूरोप के कुछ भागों में और उत्तर, पश्चिमी अफ्रीका में पूर्ण रूप में देखा जा सकेगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसका कोई प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा.
साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानिये क्यों है महत्वपूर्ण
ग्रहण में ये काम ना करें
शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान कई काम करने की मनाही होती है. इसमें खाना-पीना, ईश्वर की मूर्ति को छूना आदि भी शामिल है. आपको संभवत: यह जानकर आश्चर्य होगा कि सूर्य ग्रहण के दौरान रोमांस या सेक्स की भी मनाही होती है.
कारण भी जानें
ग्रहण के दौरान रोमांस क्यों नहीं करना चाहिए इस पर ज्योतिषाचार्य विनोद मिश्र ने बताया कि इस सवाल पर कोई ज्योतिषीय तर्क देना ठीक नहीं. वैज्ञानिक तर्क जरूर हैं. दरअसल, ग्रहण के दौरान कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाएं पृथ्वी पर पड़ती हैं. यानी उस दौरान आप जहां भी होंगे आपके चारों ओर नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित हो रही होगी. अब नकारात्मक ऊर्जा के बीच भोजन करना, भोजन पकाना, मस्तिष्क पर जोर देने वाले काम करने से शरीर पर प्रभाव पड़ते हैं.
आज है साल का पहला सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान
रोमांस क्यों नहीं
बात अगर संभोग की करें तो यह तो कतई नहीं करना चाहिये, नहीं तो होने वाले बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है. ग्रहण के दौरान करीब आने से बच्चा अपंग पैदा हो सकता है, वो मानसिक तौर पर स्वास्थ्य नहीं होगा या फिर भौतिक रूप से पूरी तरह ठीक नहीं होगा.
बच्चे की योजना न हो तो भी आपका करीब आना, आपके पार्टनर के मस्तिष्क पर बुरा असर डाल सकता है.