scorecardresearch
 

शालीन कपड़ों में भी आप दिख सकती हैं 'हॉट'

पुरुष हो या स्‍त्री, सुंदर दिखने की चाहत तो हर किसी में होती है. यह अलग बात है कि महिलाएं सुंदर दिखने के लिए सौ-सौ जतन करती हैं, जबकि पुरुष इस मामले में अक्‍सर महिलाओं से पिछड़ते ही देखे गए हैं.

Advertisement
X

पुरुष हो या स्‍त्री, सुंदर दिखने की चाहत तो हर किसी में होती है. यह अलग बात है कि महिलाएं सुंदर दिखने के लिए सौ-सौ जतन करती हैं, जबकि पुरुष इस मामले में अक्‍सर महिलाओं से पिछड़ते ही देखे गए हैं.

Advertisement

आधुनिक चलन के मुताबिक, कई युवतियां 'हॉट-हॉट' दिखने के चक्‍कर में अजीबोगरीब ड्रेस पहन लेती हैं. इनमें से कुछ का मानना है कि 'हॉट' लगने के लिए थोड़ा खुलापन जरूरी है. कुछ लोगों की नजरों में यह बदलते वक्‍त की मांग है.

इसका दूसरा पक्ष यह है 'हॉट' लगने के लिए बदन झलकाऊ कपड़े पहनना कतई जरूरी नहीं है. शालीन व भरे-पूरे कपड़ों में भी 'हॉट' बना जा सकता है. सात समंदर पार के लोगों को भी भारतीय स्त्रियां शालीन कपड़ों की वजह से खूब भाती हैं.

मतलब यह कि साड़ी को भी अगर शालीन तरीके से पहना जाए, तो वह भी 'हॉट' हो सकती है. तो फिर 'अपनी अकल लगाओ, दिखावे पे ना जाओ...'

Advertisement
Advertisement