पत्नी की तलाश करते समय मर्द किसी औरत की शारीरिक खूबसूरती की बजाए उसके दिमाग को तवज्जो देते हैं. मर्दों का मानना है कि बुद्धिमान महिला ही एक अच्छी मां बन सकती है और बच्चों का ठीक से पालन-पोषण कर सकती है.
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक प्रो. डेविड बेनब्रिज ने दावा किया है कि पुरुषों के लिए लंबे पैरों वाली महिलाएं ज्यादा मायने नहीं रखतीं हैं. पुरुषों को केवल सुडौल शरीर वाली महिलाएं पसंद होती हैं. इससे उनको पार्टनर के यंग और हेल्दी रहने का भरोसा रहता है. लंबे पैर में बीमारी होने का भी खतरा होता है.
बौद्धिक प्रवृत्ति वाले पुरुषों तो पसंद करती है महिलाएं
एक रिसर्च के मुताबिक, औरतें गठीले शरीर से ज़्यादा बौद्धिक प्रवृत्ति वाले पुरुषों के प्रति आकर्षित होती हैं. करीब 75 फीसदी औरतें टेक्नोलॉजी और गैजेट्स में इंटरेस्ट रखने वाले पुरुषों से शादी करना चाहती हैं.
इस उम्र में धोखा दे सकते हैं पुरुष
मेलबर्न यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक, 33 साल से 49 साल की आयु में पुरुष महिलाओं को सबसे अधिक धोखा दे सकते हैं या अधिक झूठ बोलते हैं. इस आयु में सेक्स लाइफ में कमी के कारण धोखा देने की प्रवृत्ति बढ़ती है.