अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी का भरपूर लुत्फ लेना चाहते हैं, तो आपको अपने साथी का मूड हमेशा खुश रखना पड़ेगा. इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है, बस अपने साथी के सामने हर पल नई ऊर्जा बनाए रखिए. यकीन मानिए, यह खास अहसास ही औरतों को सुख दे देता है.
'इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही महिलाएं महीने में कम से कम 11 बार सेक्स का लुत्फ लेती हैं, जबकि तीन से चार बार सेक्स करने वाली महिलाओं के दाम्पत्य जीवन में खुशियों का अभाव पाया जाता है.
मनोचिकित्सक एम गैरी न्यूमैन के मुताबिक, देखा गया है कि शादी के पहले दो सालों में जोड़े अपने जीवन में उत्साह और अंतरंगता को बनाए रखने पर अधिक जोर देते है. आम तौर पर पार्टनर के बीच में सेक्स कम होने की वजह जीवन की आम समस्याएं हैं. यह शोध 400 महिलाओं से बातचीत के आधार पर किया गया.