scorecardresearch
 

औसतन 16 बरस की बाली उम्र में वर्जिनिटी खो देती हैं ब्रिटिश महिलाएं: सर्वे

एक स्‍टडी में सामने आया है कि औसतन महिलाएं 16 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो देती हैं. एक सर्वे में ब्रिटेन के लोगों की सेक्‍स लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X

एक स्‍टडी में सामने आया है कि औसतन महिलाएं 16 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो देती हैं. एक सर्वे में ब्रिटेन के लोगों की सेक्‍स लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है.

Advertisement

सर्वे के मुताबिक 20 साल पहले की तुलना में अब ब्रिटेन की महिलाओं की सेक्‍स लाइफ ज्‍यादा रोमांचक हो गई है और उनके कई अफेयर भी होते हैं. अब औसतन एक महिला अपनी जिंदगी में 8 साथियों के साथ रिश्‍ता रखती है, जबकि 90 के दशक में उसके 4 पार्टनर हुआ करते थे.

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन के 15,000 वयस्‍कों पर एक रिसर्च की, जिससे पता चला कि समाज में महिलाओं के बदलते स्‍टेटस ने उनकी सेक्‍स लाइफ को भी प्रभावित किया है. सर्वे में यह बात भी सामने आई कि बढ़ते काम के दबाव के चलते वयस्‍क अब 10 साल पहले की तुलना में कम सेक्‍स करने लगे हैं. औसतन 16 से 44 साल के पुरुष और महिलाएं एक महीने में सिर्फ तीन बार सेक्‍स करते हैं. रिसर्च से यह बात भी पता चला कि पढ़ी-लिखी महिलाएं अपनी सेक्‍स लाइफ को ज्‍यादा रोमांचक बना रही हैं.

Advertisement

सर्वे में 16 से 74 साल के 15,162 पुरुषों और महिलाओं से उनकी सेक्‍स लाइफ के बारे में भी कई सवाल किए गए. इसी तरह का एक सर्वे 2001 और 1991 में भी किया गया था. इस ताजा सर्वे में भी यह बात सामने आई है कि औसतन 18 साल की 10 में से एक महिला के साथ उसकी मर्जी के बिना कभी ना कभी सेक्‍स किया गया. इनमें से 85 फीसदी ऐसे मामले थे जब महिला के पूर्व प्रेमी, दोस्‍त या किसी जान-पहचान वाले ने उसके साथ जबरदस्‍ती की.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक महिला की जिंदगी में 7.7 पार्टनर होते हैं और 20 फीसदी के तो 10 से भी ज्‍यादा साथी होते है. सर्वे में शामिल 16 फीसदी महिलाओं ने बताया कि उन्‍होंने किसी महिला को किस किया है, गले लगाया है या उसके साथ सेक्‍स किया है, जबकि 5 फीसदी पुरुषों ने गे सेक्‍स की बात कबूली.

सर्वे में यह भी पाया गया कि पुरानी पीढ़ियों की तुलना में महिलाएं अब कम उम्र में ही अपनी वर्जिनिटी खो देती हैं. सर्वे में शामिल औसतन महिलाओं ने बताया कि उन्‍होंने 16 साल की उम्र में पहली बार सेक्‍स किया था.

Advertisement
Advertisement