वैज्ञानिकों का मानना है कि सेक्स लाइफ का स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है. सेक्स को वे अच्छी एक्सरसाइज मानते हैं और कहते हैं कि इससे एक्सीटॉसिन रिलीज होता है जो दिमाग को सुकून देता है.
अगर मूड नहीं बनता तो Mental Viagra में है समाधान
अब 'सोशल साइकोलॉजिकल एंड पर्सनेलिटी साइंस' नामक जर्नल में छपी एक स्टडी में कहा गया है कि सप्ताह में एक बार सेक्स करने से भी रिलेशनशिप में खुशहाली बनी रहती है और ये स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.
पोर्न देखने के मामले में भारतीय महिलाएं नं.1
यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में सेक्स एंड रोमांस रिर्सचर एमी म्यूज ने इस स्टडी में मुख्य भूमिका निभाई. वे कहती हैं, 'पार्टनर के साथ सेक्सुअल कनेक्शन होना जरूरी है. कई लोग काम और जिम्मेदारियों के चलते ये एक्टिविटी कम कर देते हैं पर हम कहते हैं कि रेगुलर सेक्स से आपकी खुशहाली भी जुड़ी है. पर जिन लोगों के पास समय कम है अगर वे सप्ताह में एक बार भी सेक्स करते हैं तो ये भी काफी है.'