scorecardresearch
 

अगर शादी के बाद sex में दिलसचस्पी नहीं ली तो मिलेगा आपको धोखा

शादीशुदा जीवन में सेक्स लाइफ बहुत मायने रखती है. अगर किसी कारण से आप अपने पार्टनर को इसके लिए टाइम नहीं दे पा रहे हैं तो एक नई स्टडी में क्या सामने आया है, आपके लिए जानना बहुत जरूरी है...

Advertisement
X
प्यार में धोखा
प्यार में धोखा

Advertisement

शादीशुदा जीवन से सेक्स लाइफ को अलग नहीं किया जा सकता. अगर किसी वजह से SEX लाइफ प्रभावित हो रही है तो मान लीजिए कि इसका सीधा असर आपके रिलेशनशि‍प पर पड़ेगा.

यूं तो SEX को लेकर दुनिया भर में कई शोध होते रहते हैं लेकिन एक वेबसाइट ने इसे रिलेशनशि‍प से जोड़कर स्टडी की है. इस स्टडी में दुनिया भर के लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें सामने आया कि शादी टूटने या पार्टनर की धोखाधड़ी के कारणों में सबसे प्रमुख है सेक्स लाइफ का डि‍स्टर्ब होना.

महिलाएं चाहती हैं आप जानें सेक्स के ये 12 राज

इसमें 60 प्रतिशत पुरुषों और 45 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि शादी के बाद उन्होंने अपने पार्टनर को धोखा दिया. इन सभी ने कहा कि SEX के प्रति उनमें दिलचस्पी बनी रहती है और वे अपने जीवनसाथी से भी इसकी उम्मीद करते हैं. एक व्यक्ति ने तो यहां तक लिखा कि वो अपनी पत्नी के साथ केवल एक रूममेट की तरह रह रहा है. उनके बीच प्यार खत्म हो गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है 'संबंध'

दरअसल इस स्टडी में भाग लेने वाले लोगों की राय यह थी कि SEX प्यार का अहम हिस्सा है. जब इसकी कमी होने लगती है तो लोग बाहर इसका विकल्प तलाशना आरंभ कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement