scorecardresearch
 

लड़के जान लें अंतरंग पलों के ये सीक्रेट

सेक्स के दौरान महिलाओं को क्या पसंद है अगर ये पुरुष जान लें तो दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे प्यार और अंडरस्टैंडिंग तो बढ़ेगी ही साथ ही दोनों अंतरंग पलों को एन्ज्वॉय भी कर पाएंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सेक्स के दौरान महिलाओं को क्या पसंद है. अगर ये पुरुष जान लें, तो दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे प्यार और अंडरस्टैंडिंग, तो बढ़ेगी ही साथ ही दोनों अंतरंग पलों को एन्ज्वॉय भी कर पाएंगे.

Advertisement

1. कई महिलाओं का मूड अच्छी बातचीत से बनता है. उनके लिए प्यार से बात करना और चाहना ही महत्वपूर्ण होता है. पुरुष अंतरंग पलों में महिलाओं को बताएं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं. इससे सेक्स के दौरान महिलाएं मानसिक रूप से भी पार्टनर के साथ होती हैं.

2. कई बार महिलाओं को ये लगता है कि उनका पार्टनर उन्हें खूबसूरत नहीं समझता है. पुरुषों को चाहिए कि वह झूठ न बोलें. अगर उनकी पार्टनर अच्छी नहीं लग रही हैं, तो जबरदस्ती उन्हें खूबसूरत बोलने की जरूरत नहीं है और न ही ये बोलने की जरूरत है कि अब वो पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही.

3. महिलाएं बेड में तभी परफेक्ट होंगी जब उनका दिन अच्छा जाएगा. बातों में रूखापन, गुस्सा, तकलीफ पहुंचाने वाले शब्दों से कभी वह सेक्स एन्ज्वॉय नहीं करेगी.

Advertisement

4. सेक्स कोई गंभीर गतिविधि नहीं है. कई पुरुष सेक्स के दौरान एकदम गंभीर हो जाते हैं. न वो हंसते हैं, न रोमांटिक होते हैं. अंतरंग पलों के दौरान लाइट मूड में रहें, अपने पार्टनर के साथ एंन्ज्वॉय करें.

5. सेक्स के पहले फोरप्ले बहुत जरूरी है. कई महिलाएं इसे ज्यादा एन्ज्वॉय करती हैं.

6. महिलाओं को रोमांस, हाथ पकड़ना, बांहों में भरना अच्छा लगता है. कई महिलाओं की शिकायत होती है कि उनका पार्टनर ये सब सिर्फ फोरप्ले के दौरान ही करता है.

7. सेक्स के बाद महिलाओं को पार्टनर के साथ बात करना अच्छा लगता है, लेकिन बहुत सी महिलाओं की शिकायत होती है कि उनका पार्टनर सेक्स के तुरंत बाद सो जाता है. तो इस बात का ध्यान रखें और उन्हें ऐसा न महसूस होने दें.

Advertisement
Advertisement