scorecardresearch
 

छोटे कद के लोग होते हैं बिस्‍तर पर चैंपियन

अगर आपका कद छोटा है तो परेशान होने की जरूरत बिल्‍कुल नहीं है. क्‍योंकि जब बात बिस्‍तर पर परफॉर्मेंस की आती है तो छोटे कद के लोग उसमें बाजी मार ले जाते हैं. एक ताजा रिसर्च में ये बात सामने आयी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आपका कद छोटा है तो परेशान होने की जरूरत बिल्‍कुल नहीं है. क्‍योंकि जब बात बिस्‍तर पर परफॉर्मेंस की आती है तो छोटे कद के लोग उसमें बाजी मार ले जाते हैं. एक ताजा रिसर्च में ये बात सामने आयी है. रिसर्च के अनुसार अगर किसी व्‍यक्ति का कद 5.9 फिट या उससे कम होता है तो वो सेक्‍स को ज्‍यादा और बेहतर एंजॉय करता है.

Advertisement

इस रिसर्च में पुरुषों की सेक्‍सुअल एक्टिविटी के स्‍तर को उनके खास लक्षणों जैसे उम्र, कद, वजन और स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखकर जांचा गया तो पाया गया कि अपेक्षाकृत जवान और फिट पुरुष सेक्‍स संबंधों को ज्‍यादा एंजॉय करते हैं.

रिसर्च में एक बात निकलकर आयी, जिससे अनुसंधानकर्ता भी हैरान रह गए. रिसर्च में पाया गया कि जिन पुरुषों का कद 5.9 फिट से कम होता है उनमें सेक्‍स फ्रीक्‍वेंसी लंबे कद वाले पुरुषों के मुकाबले ज्‍यादा होती है. इस रिसर्च के लिए 20 से 54 साल की उम्र के 531 लोगों को लिया गया था.

मोटापा और अन्‍य मेटाबोलिक बीमारियां उम्र बढ़ने के साथ सेक्‍स संबंधों को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं. हालांकि रिसर्च में ये बात भी सामने आयी है कि 45 साल से कम उम्र के लोगों में इस तरह के लक्षण नहीं पाए जाते हैं.

Advertisement

शोधकर्ताओं ने डिस्‍कवर मैगजीन में छपे अपने रिसर्च पेपर में निष्‍कर्ष निकाला है कि लोगों को अपनी क्‍वालिटी ऑफ लाइफ और सेक्‍सुअल हेल्‍थ को दुरुस्‍त रखने के लिए मोटापे को रोकने की तरफ ध्‍यान देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement