scorecardresearch
 

बेडरूम तक रिश्ते को ले जाने से पहले पांच बार डेट करती हैं महिलाएं

डेटिंग करने के पुराने फॉर्मूले को भूल जाइए. नए रूल के अनुसार एक लड़की कम से कम पांच बार डेट पर जाने के बाद ही लड़के के साथ यौन संबंध बनाती है.

Advertisement
X
अब डेटिंग नहीं आसान, डेट नंबर 5 तक होता है इम्तेहान
अब डेटिंग नहीं आसान, डेट नंबर 5 तक होता है इम्तेहान

डेटिंग करने के पुराने फॉर्मूले को भूल जाइए. नए रूल के अनुसार एक लड़की कम से कम पांच बार डेट पर जाने के बाद ही लड़के के साथ यौन संबंध बनाती है. दो हजार लोगों पर किए गए एक शोध के बाद यह बात सामने आयी है.

Advertisement

अंतरंग संबंध बनाने से पहले लड़की कम से कम 12 पैमानों पर लड़के को परखती है. लड़कियों के दिमाग में कई सवाल चलते हैं. लड़के का सेंस ऑफ ह्यूमर से लेकर उसकी विश्वसनीयता को जांचा परखा जाता है. इसके अलावा 12 मैसेज, पांच लंबे फोन कॉल्स, तीन फिल्में, चार बार साथ खाना खाना और गुलदस्ता भी जरूरी है. लिस्ट काफी लंबी है!

लड़के के शरीर की दुर्गंध, शुरुआती मुलाकात में ही सेक्स पर बात छेड़ना और रेस्त्रां में वेटर से बदतमीजी से पेश आना डेट के दौरान की जानी वाली सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है.

singles247.com पर किए गए एक सर्वे के मुताबिक 10 में से 4 लोगों ने माना है कि जितनी जल्दी उनका रिश्ता परवान चढ़ा, उतनी ही जल्दी आपस का प्यार काफूर भी हो गया. इस लिहाज से यह 'फाइव डेट' रूल आपके रिश्ते के भविष्य को पक्की तरह जांचने का कारगर मंत्र साबित हो सकता है.

Advertisement

तो भले ही चेकलिस्ट काफी लंबी हो, डोंट वरी, हैप्पी डेटिंग.

Advertisement
Advertisement