scorecardresearch
 

प्रेम के उन पलों की बर्बादी की वजह स्मार्टफोन

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं और प्रेम के उन पलों में असंतुष्टि का अनुभव कर रहे हैं, तो इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. हाल ही में हुए एक ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं और प्रेम के उन पलों में असंतुष्टि का अनुभव कर रहे हैं, तो इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. हाल ही में हुए एक ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है.

Advertisement

अध्ययन के मुताबिक, लोग अपने पार्टनर के मुकाबले गैजेट्स की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. डरहम विश्वविद्यालय की ओर से किया गया यह शोध कंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स की ओर से अधिकृत था.

इस अध्ययन में ब्रिटेन के 15 जोड़ों को शामिल किया गया. इनमें 40 प्रतिशत ने माना कि स्मार्टफोन के उपयोग के चलते सेक्स में देरी होती है.

दूसरी ओर अन्य लोगों ने माना कि सेक्स के दरम्यान सोशल मीडिया नोटिफिकेशन और मैसेज का जवाब देते हैं. इस शोध में शामिल एक तिहाई लोगों ने स्वीकार किया कि इनकमिंग कॉल का जवाब देने के चलते उन्हें सेक्स में व्यवधान का सामना करना पड़ता है.

शोध में यह भी खुलासा हुआ कि एक चौथाई जोड़े सेक्स के दौरान गैजेट्स का उपयोग क्रिया को फिल्माने के लिए करते हैं, जबकि 40 फीसदी लोग तस्वीरें क्लिक करते हैं.

Advertisement

शोध में शामिल जोड़ों से साक्षात्कार करने वाले मार्क मैक्कॉरमैक का कहना है कि बेडरूम में गैजेट्स को ले जाना रिलेशनशिप के लिए खतरनाक है.

उन्होंने कहा कि जोड़े इस तथ्य को जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं कि सेक्स लाइफ को किस तरह उत्तेजनापूर्ण बनाया जाए, इसका सीधा जवाब स्मार्टफोन को बंद रखना है.

Advertisement
Advertisement