scorecardresearch
 

हार्ट अटैक के बाद एक गोली से संभव होगी दिल की मरम्‍मत

वैज्ञानिक एक ऐसी दवाई तैयार कर रहे हैं जिससे हार्ट अटैक के बाद दिल की मरम्‍मत जल्‍द हो पाएगी.

Advertisement
X

वैज्ञानिक एक ऐसी दवाई तैयार कर रहे हैं जिससे हार्ट अटैक के बाद दिल की मरम्‍मत जल्‍द हो पाएगी.

Advertisement

यूनिवसिर्टी कॉलेज ऑफ लंदन की टीम इस शोध को करने में जुटी हुई है जिससे कि हार्ट अटैक के बाद दिल दोबारा पहले की तरह फिट हो जाए. शरीर के दूसरे अंगों की तरह दिल जल्‍दी से खुद को ठीक नहीं कर पाता है. इसका मतलब है अगर किसी को दिल का दौरा पड़ता है तो उसके बाद उसे बीमार दिल के साथ ही रहना पड़ता है और जीवन की गुणवत्‍ता कम होती है. लेकिन इन शोधकर्ताओं का कहना है कि जल्‍द ही यह दवाई बनकर तैयार हो जाएगी जो कि दिल के दौरे के बाद दिल को दोबारा तंदरुस्‍त करने में मदद करेगी.

शोधकर्ताओं के अनुसार उन्‍होंने एक प्रोटीन 'थाईमोसीन बीआ 4' ढूंढ़ा है तो कि दिल की मरम्‍मत में मददगार साबित होगा. इसका प्रयोग चूहे पर किया गया और पाया गया कि चूहे का दिल 25 प्रतिशत ज्‍यादा अच्‍छे से काम कर रहा है. जल्‍द ही इसका प्रयोग मनुष्‍य पर भी किया जाएगा.

Advertisement

प्रमुख शोधकर्ता पॉल रिले कहते हैं,'दिल को पूरी तरह से ठीक करना संभव है. कुछ साल पहले तक भी लोग विज्ञान के प्रयोगों पर उतना विश्‍वास नहीं करते थे. यह एक लंबी प्रक्रिया की शुरुआत है. दिल की स्थिति में थोड़ा सा भी सुधार आपके जीवन की गुणवत्‍ता को बढ़ा देता है.'

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के एसोसिएट मेडिकल डायरेक्‍टर प्रोफेसर जेरेमी पीयरसन कहते हैं,'एक क्षतिग्रस्‍त हृदय की मरम्‍मत करना एक बड़ा शोध है. इस शोध से यह साबित हो जाएगा कि हृदय की कोशिकाओं को सही उपचार दिए जाने पर वह नए दिल को तैयार कर सकती हैं.'

Advertisement
Advertisement