अकसर पुरुष बिस्तर में जाते ही अपनी सेक्स लाइफ का आंनद लेना चाहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर कप्लस को ये आदत पसंद नहीं होती.
बिस्तर में हसीन पल बिताने के लिए सबसे जरूरी है साथी को उसके लिए तैयार करने की. इसके लिए साथी को बाहों में भरना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जब आपका मन करे साथी के साथ प्यार के लम्हे बिताने का तो उन्हें अपनी बाहों में भर लें. इस दौरान जब भी आपको ऐसा लगे कि वे आपकी तरफ आकर्षित हो रही हैं, उन्हें अपनी बाहों में इस प्रकार जकड़े कि वे आपके मन की बात बिना आपके कहे ही समझ जाएं, फिर देखिए आपकी रात कितनी हसीन हो जाती है.
इसके अलावा अपनी सेक्स लाइफ को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए, इससे प्यार के इन पलों का मजा ना केवल दोगुना हो जाता है बल्कि रिश्ते में ताजगी भी बनी रहती है. इस दौरान ये भी ध्यान रखें कि ये नया तरीका हमेशा आपके साथी का ही न हो, कभी-कभी आप भी कुछ नया करें. फिर देखिए वो आपके ऊपर कैसे फिदा होते है.
इसके लिए आईना एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. अपने बेडरूम में फुल लेंथ का मिरर लगाए, मिरर के सामने प्यार के इन हसीन लम्हों को मजा लें, सच मानिए शीशे में साथी के साथ इन पलों का आप और अधिक लुत्फ उठा पाएंगे.
क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपका मन खूबसूरत पलों में खोने का हो, लेकिन ऑफिस से थके-मांदे घर आए आपके साथी ऐसा बिलुकल नहीं करना चाहते हों. अगर हां, तो अब सवाल उठता है, उन्हें कैसे इन पलों में खोने के लिए राजी किया जाए.
इसके लिए अपने पार्टनर की आंखों पर पट्टी बाधें, फिर साथी के होठों पर प्यार भरा चुंबन दें. इस दौरान साथी के शरीर में होने वाली थरथराहट से आप पहचान जाऐंगी कि अब आपके साथी भी उत्तेजित हो रहे हैं, इसके बाद साथी के कान पर किस करें. आपके इस किस के बाद यकीनन आपके साथी भी इन पलों के समुंद्र में खोने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.