scorecardresearch
 

'मैं गर्भवती हूं फिर भी पुरुष हूं'

लंदन के जेसन बार्कर का जन्म लड़के के शरीर में हुआ था लेकिन भावनाएं लड़की की थीं.

Advertisement
X
Picture courtesy: BFI Flare
Picture courtesy: BFI Flare

Advertisement

पुरुषों के मां बनने को लेकर अब लोगों की धारणा बदल रही है. बदलते वक्त के साथ ऐसे लोगों के सामाजिक जीवन में भी सुधार हुआ है. एक ऐसे ही पुरुष ने बच्चे को जन्म देने की कहानी का अनुभव बताया है.

कुछ लोगों के अंदर भावनाएं स्त्री की होती है लेकिन वे जन्म पुरुष की शरीर में ले लेते हैं. इसी तरह कुछ लोगों की भावनाएं पुरुष की होती हैं लेकिन स्त्री के शरीर में जन्म हो जाता है. इन्हें ट्रांसजेंडर कहते हैं. लंदन के जेसन बार्कर का जन्म लड़के के शरीर में हुआ था लेकिन भावनाएं लड़की की थीं.

जेसन बार्कर ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है जिसमें उन्होंने अपने ट्रांसजेंडर होने के साथ-साथ बच्चे को जन्म देने के अनुभवों को कैमरे के जरिए फिल्माया है. इस फिल्म के लिए जेसन बार्कर को बहुत सराहना मिल रही है.

Advertisement

हरियाणाः साइबर सिटी में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप

जेसन ने 'द गार्जियन' के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि, यह उनके लिए सुखद अनुभव था. उन्होंने कहा, 'बच्चे को गोद में पालना चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैं चाहता था कि बच्चो को जन्म दूं. जब मेरा पेट भारी था तो लोग मुझे मोटा बुलाते थे और कमेंट करते थे. कोई बस में मुझे सीट नहीं देता था. मुझे यह कहते गुए गर्व है कि मैं पुरुष हूं और गर्भवती भी. मैं गर्भवती हूं फिर भी पुरुष हूं.' 

प्रेग्नेंसी जरूरी मगर प्रेग्नेंसी केयर नहीं, सोच या सिस्टम दोषी कौन?

जेसन बार्कर का मानना है कि गर्भधारण का लिंग से कोई लेना-देना नहीं है. शरीर एक खूबसूरत चीज है. मैं जैसा हूं बिल्कुल ठीक हूं और ऐसा ही रहना चाहता हूं.

Advertisement
Advertisement