scorecardresearch
 

इन 5 तरह के मर्दों से बचकर रहने में ही है आपकी भलाई

अमूमन लड़कियां बहुत जल्दी किसी पर भरोसा कर लेती हैं और धोखा खाती हैं. लेकिन थोड़ी सी समझदारी दिखाकर आप धोखा खाने से बच सकती हैं.

Advertisement
X
धोखेबाज होते हैं ऐसे मर्द
धोखेबाज होते हैं ऐसे मर्द

Advertisement

आप किसी से मिलती हैं. वो आपसे मीठी-मीठी बातें करता है, आपकी थोड़ी सी तारीफ कर देता है और आपको लगने लगता है कि वो एक अच्छा इंसान है. लेकिन आपकी ये सोच सौ फीसदी सही हो, ऐसा होने की संभावना बहुत कम होती है.

अमूमन लड़कियां बहुत जल्दी किसी पर भरोसा कर लेती हैं और धोखा खाती हैं. लेकिन थोड़ी सी समझदारी दिखाकर आप धोखा खाने से बच सकती हैं. ये हैं वो 5 बातें जिन्हें ध्यान में रखकर आप भी धोखेबाज मर्दों से बच सकती हैं.

1. द मिस्ट्री मैन
हो सकता है आपको उसका रहस्यमयी होना ही पसंद हो लेकिन उसकी यही आदत शक पैदा करती है. ऐसे लोग ज्यादातर अपने मोबाइल में ही लगे रहते हैं लेकिन आप जब भी उनका इनबॉक्स देखेंगी वो खाली ही नजर आएगा. जिन लोगों में धोखा देने की प्रवृत्ति होती है वे अपनी हर चीज को छिपाकर या राज बनाकर रखते हैं. न तो उनके जाने का पता होता है और न ही आने का.

Advertisement

2. बहुत ज्यादा मीठी बातें करने वाले मर्द
अगर वो बहुत अधिक फ्लर्ट करता है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. जरूरत से ज्यादा मीठी बातें करने वाले लोग अपने मन में कई दूसरी बातें भी रखते हैं. क्या वो आपसे मीठी बातें तो करता है लेकिन जब आप उससे फ्यूचर की बातें करती हैं तो क्या वो रफ्फूचक्कर हो जाता है. अगर उसका व्यवहार ऐसा है तो बेहतर होगा कि आप सावधान हो जाइए.

3. क्या वो आपसे जुड़ी बातों को लेकर लापरवाह है?
क्या वो आपसे जुड़ी बातों को लेकर बहुत अधिक लापरवाह है? क्या वो हर जरूरी तारीख भूल जाता है और उसके बाद उल्टे-सीधे बहाने बनाता है? ऐसे लोगों पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.

4. क्या वो आपको कंट्रोल करने की कोशिश करता है?
क्या आपको उसके साथ रहते हुए घुटन का एहसास होता है? क्या उसका जरूरत से ज्यादा पोजेसिव और प्रोटेक्ट‍िव होना आपको बुरा लगता है? अगर आपको लगता है कि वो आपको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है तो बेहतर होगा कि आप उससे अलग हो जाएं.

5. क्या वो आपकी पहचान को राज रखता है?
क्या वो आपकी पहचान को छिपाकर रखता है? अगर वो आपके साथ अपने रिश्ते को लोगों से छिपाकर रखता है तो बेहतर होगा कि आप उससे अलग ही हो जाएं.

Advertisement
Advertisement