scorecardresearch
 

ऑर्गेज्म के बारे में 30 फीसदी पुरुष बोलते हैं झूठ!

अब तक महिलाओं को ही शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ऑर्गेज्म के बारे में झूठ बोलने के लिए 'कसूरवार' ठहराया जाता था. लेकिन हाल ही में की गई रिसर्च में एक नया खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अब तक महिलाओं को ही शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ऑर्गेज्म के बारे में झूठ बोलने के लिए 'कसूरवार' ठहराया जाता था. लेकिन हाल ही में की गई रिसर्च में एक नया खुलासा हुआ है.

Advertisement

डेली मेल की खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क के 30 फीसदी पुरुषों ने अपने पार्टनर से ऑर्गेज्म के बारे में झूठ बोला. कनास यूनिवर्सिटी द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक पुरुषों ने इस बात को स्वीकार किया कि शारीरिक संबंध बनाते वक्त पार्टनर के ऑर्गेज्म हो जाने के बाद वो खुद पर क्लाइमेक्स को लेकर दबाव महसूस करने लगते हैं.

सर्वे में कहा गया है कि ज्यादातर पुरुष मूड न होने पर भी रिश्ते बनाए रखने के कारण शारीरिक संबंध बनाने से मना नहीं करते हैं. हॉवर्ड में यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. अब्राहिम ने बताया कि पुरुषों की छवि हमेशा ही सेक्स से जोड़कर देखी जाती है. महिला अगर सेक्स के लिए मन करे, तो ये सामान्य बात मानी जाती है.

उन्होंने बताया कि अगर कोई पुरुष सेक्स के लिए मना कर दे, तो यह बात हर किसी को अटपटी मालूम पड़ेगी. इसी के चलते दबाव होने के कारण पुरुष झूठे ऑर्गेज्म की बात करते हैं.

Advertisement
Advertisement