scorecardresearch
 

Teddy Day 2021: गर्ल्स का सबसे अच्छा दोस्त टैडी! इस रंग का टैडी है प्यार में बुरा संकेत

टैडी उस वक्त भी पार्टनर को आपकी मौजूदगी का एहसास दिलाता है, जब आप उनसे दूर होते हैं. टैडी बियर को लड़कियों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है.

Advertisement
X
Photo Credit: Getty Images
Photo Credit: Getty Images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टैडी बियर लड़कियों का सबसे अच्छा दोस्त
  • हर रंग के टैडी की अलग खासियत

Teddy Day 2021: वैलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को लोग टैडी-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टैडी गिफ्ट कर अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हैं. ये टैडी उस वक्त भी पार्टनर को आपकी मौजूदगी का एहसास दिलाता है, जब आप उनसे दूर होते हैं. टैडी बियर लड़कियों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है. इसलिए टैडी-डे पर गर्लफ्रेंड को टैडी बियर गिफ्ट करना एक अच्छा आइडिया है. गिफ्ट देने से पहले ये समझ लें कि हर रंग के टैडी की भी अलग खासियत होती है.

Advertisement

रेड टैडी- टैडी-डे पर अक्सर लोग अपनी पार्टनर को रेड टैडी गिफ्ट करते हैं. रेड टैडी प्यार में बंदिशों से आजादी और इमोशनल इंटेंसिटी का प्रतीक होता है. 

पिंक टैडी- टैडी का यह कलर अनकंडीशनल और कभी न खत्म होने वाले प्यार की पहचान होती है. साथ ही इसे देना इस बात का भी संकेत माना जाता है कि सामने वाले ने आपका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है.

ब्राउन टैडी- लव बर्ड्स में नोंक-झोंक के समय ब्राउन टैडी की एंट्री होती है. ब्राउन टैडी के मिलने पर समझ जाइए आपकी कोई बात पार्टनर को चुभी है और उसका दिल टूटा है. आप चाहें तो जल्दी ही अपने बिखरते रिश्ते को संभाल सकते हैं.

ब्लू टैडी- यदि पार्टनर आपको ब्लू टैडी गिफ्ट कर रहा है तो ये आपके प्यार में पागलपन का एक इनडायरेक्ट सिग्लन है. यानी सामने वाला आपको दीवानों की तरह प्यार करता है और वो आपको पाकर बहुत खुश है.

Advertisement

व्हाइट टैडी- इस मामले में व्हाइट टैडी अच्छा संकेत नहीं है. ये आपके क्रश के कमिटेड या किसी दूसरे के साथ रिलेशनशिप में होने का संकेत है. हालांकि इससे मन उदास न करें. आपके जीवन में भी किसी खास शख्स की दस्तक जरूर होगी.

 

Advertisement
Advertisement