scorecardresearch
 

इन 20 चीजों से महिलाएं खुद को महसूस करती हैं सेक्‍सी

नया हेयर स्‍टाइल, हील्‍स पहनकर चलना और ग्‍लो करता हुआ टैन चेहरा उन चुनिंदा चीजों में शामिल हैं जिनसे एक महिला सेक्‍सी महसूस करती है.

Advertisement
X
अगर कोई डेट पर चलने के लिए कहे तो महिलआों को बहुत अच्‍छा लगता है
अगर कोई डेट पर चलने के लिए कहे तो महिलआों को बहुत अच्‍छा लगता है

नया हेयर स्‍टाइल, हील्‍स पहनकर चलना और ग्‍लो करता हुआ टैन चेहरा उन चुनिंदा चीजों में शामिल हैं जिनसे एक महिला सेक्‍सी महसूस करती है. इसके अलावा लिप्‍स्टिक का ताजा स्‍ट्रोक, वैक्‍स किए हुए हाथ-पैर और छोटी सी ब्‍लैक ड्रेस भी महिलाओं की मनोवैज्ञानिक स्थिति पर सकारात्‍मक प्रभाव डालते हैं. इन सभी बातों का खुलासा ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वे में हुआ है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई किन चीजों से एक पुरुष और एक महिला में आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है.

Advertisement

वहीं, एक पुरुष का आत्‍मविश्‍वास दफ्तर में मिली सराहना, शेव किए हुए चेहरे और नए सूट से बढ़ता है. हालांकि स्‍त्री और पुरुष दोनों का ही मानना है खिली धूप वाला दिन, हॉलीडे बुक कराने और कुछ नया सीखने से उनका आत्‍मविश्‍वास बढ़ जाता है. इसके अलावा कपड़ों पर काम्प्लिमेंट मिलने, जिम जाने और आसपास दोस्‍तों के घिरे रहने से भी महिलाओं और पुरुषों को अंदर से काफी अच्‍छा लगता है.

इस सर्वे को कार बनाने वाली कंपनी 'किया' ने संपन्‍न करवाया. सर्वे के मुताबिक पुरुषों को नई डेट मिलने से खुशी मिलती है, जबकि महिलाओं को अगर कोई डेट पर चलने के लिए कहे तो उन्‍हें अच्‍छा लगता है.

जहां एक चौथाई पुरुषों को खुद को सर कहलाना पसंद है, वहीं महिलाओं का मूड तब बहुत अच्‍छा हो जाता है जब उनसे कोई यह कहता है कि उनका वजन घट गया है.

Advertisement

सर्वे में शामिल हर पांच में से एक महिला और 15 फीसदी पुरुषों ने कहा कि आत्‍मविश्‍वास सिर्फ भौतिकवादी चीजों से नहीं, बल्कि अंदर से आता है. और लुक्‍स के बजाए कई ब्रिटिश लोग बुद्धिमत्ता की कद्र करते हैं.

60 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वे जब दफ्तर या काम पर होते हैं तब वे खुद को सबसे ज्‍यादा सशक्‍त और आत्‍मविश्‍वासी मानते हैं.

'किया' के मार्केटिंग डायरेक्‍टर मार्क हॉपकिन्‍स ने कहा, 'बहुत लोग इस बात को मानते हैं अगर आप अच्‍छे दिख रहे हैं तो आपको अच्‍छा लगता है. कुछ नया करने से आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है, फिर चाहे वह जिम जाना हो या फिर नया हेयरकट. अगर हम अपनी जिंदगी को नए सिरे से संवारे तो हम सब सशक्‍त महसूस कर सकते हैं'.

ऐसी टॉप 20 चीजें जिनसे बढ़ता है महिलाओं का आत्‍मविश्‍वास
नया हेयरकट
खिली धूप
हील्‍स पहनकर चलना
कुछ नया सीखना
हॉलीडे बुक करना
वैक्‍स किए हुए पैर
लिप्‍स्टिक
ग्‍लोइंग टैन
छोटी सी ब्‍लैक ड्रेस
डिजाइनर पर्फ्यूम
एक दिन की छुट्टी
अगर कोई डेट पर चलने के लिए कहे
मैचिंग अंत:वस्‍त्र
हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट
जिम जाना
हीरे की अंगूठी
ब्‍लो-ड्राई
सफेद दांत
किसी दोस्‍त या करीबी दोस्‍त से बात करना
ट्राउजर सूट

ऐसी टॉप 20 चीजें जिनसे बढ़ता है पुरुषों का आत्‍मविश्‍वास
खिली धूप
शेव किया हुआ चेहरा
नया सूट
साफ दांत
खुशबूदार आफ्टर शेव
दफ्तर या काम पर मिली सराहना
कुछ नया सीखना
डेट पर चलने के लिए कोई तैयार हो जाए
हॉलीडे बुक करना
3 दिन का वीकएंड
जिम जाना
नई नौकरी
अच्‍छे म्‍यूजिक वाली प्‍लेलिस्‍ट
चमकदार जूते
हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट
कफ लिंक्‍स
सुबह की चाय
कैलविन क्‍लेन के बॉक्‍सर्स

Advertisement
Advertisement