scorecardresearch
 

कपड़े उतारने का सलीका आता है क्‍या...

किसी भी काम को अगर सलीके से किया जाए, तो उसके प्रति आकर्षण अपने-अपने बढ़ जाता है. सेक्‍सुअल रिलेशन बनाने के दौरान भी हर स्‍टेप पर सलीके की जरूरत होती है. बात चाहे अपने पार्टनर को बांहों में भरने की हो या उसके कपड़े उतारने की हो, सलीका मायने रखता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

किसी भी काम को अगर सलीके से किया जाए, तो उसके प्रति आकर्षण अपने-अपने बढ़ जाता है. सेक्‍सुअल रिलेशन बनाने के दौरान भी हर स्‍टेप पर सलीके की जरूरत होती है. बात चाहे अपने पार्टनर को बांहों में भरने की हो या उसके कपड़े उतारने की हो, सलीका मायने रखता है.

Advertisement

अंतरंग संबंध बनाने से पहले अपने पार्टनर को जी भरकर प्‍यार करना शुरुआत करने का सही तरीका है. शुरुआत से लेकर 'गेम' पूरा होने तक धीरज बनाए रखने की जरूरत होती है. हुस्‍न बेपर्दा करते वक्‍त भी संयम काम की चीज साबित होती है.

वैसे यह एक मानी हुई बात है कि ढकी हुई चीजों में आकर्षण ज्‍यादा होता है. ज्‍यों-ज्‍यों परत उतरती जाती है, त्‍यों-त्‍यों वो बात नहीं रह जाती. सबसे जरूरी बात यह है कि कपड़ों का आवरण एक ही बार में, एक ही साथ हटाने की बजाए यह काम कई स्‍टेज में किया जाना ज्‍यादा रोमांचक होता है.

आम तौर पर लड़कियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे उन हसीन पलों में अपने कपड़े खुद न उतारें. यह जिम्‍मेदारी उन्‍हें अपने पार्टनर के कंधे पर डाल देनी चाहिए. हां, इस दौरान अगर वे 'जैसे को तैसा' वाली कहावत चरितार्थ करती हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Advertisement

वैसे सेक्‍स सर्वे में यह तथ्‍य कई बार सामने आ चुका है कि पुरुषों की नजर में महिलाएं साड़ी में ज्‍यादा सेक्‍सी लगती हैं. इसकी एक वजह यह हो सकती है कि साड़ी जैसे शालीन लिबास से ढकी महिलाओं की देह पुरुषों का ध्‍यान अपनी ओर ज्‍यादा खींचती है. मुमकिन है बेडरूम में भी देह से उतरकर बेड पर बिछने के दौरान साड़ी या इस जैसी पोशाक अपना खास रोल अदा करती हो. हां, यह न भूलें कि यहां भी सलीका ही मायने रखता है.

तो अब अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पलों में गुम होने से पहले खुद से यह सवाल करें, 'कपड़े उतारने का सलीका आता है क्‍या...?'

Advertisement
Advertisement