वैवाहिक जीवन में कामयाबी के लिए दंपति के बीच एक-दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी है. यह भरोसा इस बात से भी तय होता है कि शादी से पहले उनके किसी अन्य से शारीरिक संबंध रहे हैं या नहीं. नैतिकता की कसौटी पर खरे उतरने पर दंपति के बीच भरोसा और प्यार, दोनों बेशुमार होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है.
एक शोध में यह बात सामने आई है कि शादी से पहले जिन लोगों के सेक्सुअल पार्टनर की तादाद कम होती है, उनके अपनी पत्नी से संबंध ज्यादा मधुर होते हैं. इसकी वजह यह है कि ऐसे लोग अपनी पत्नी से ज्यादा प्यार पाने की तमन्ना रखते हैं और उन्हें ज्यादा प्यार देते भी हैं.
नेशनल मैरिज प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लेखक और मनोविज्ञानी गेलेना के. रोड्स और स्कॉट एम. स्टेनले ने यह बात कही है. इस शोध के लिए लेखक ने अमेरिका रिलेशनशिप डेवलपमेंट स्टडी के आंकड़ों का विश्लेषण किया. यह अध्ययन 2007-08 के दौरान 18-34 आयुवर्ग के एक हजार लोगों पर किया गया, जो अविवाहित थे, लेकिन विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थे.
शोधकर्ता ने पाया कि शादी के पहले जिन लोगों के कम सेक्सुअल पार्टनर थे, उनका वैवाहिक जीवन अधिक सेक्सुअल पार्टनर वाले लोगों की तुलना में बेहतर रहा.