कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी ने महिलाओं के पीठ दर्द का सेक्स से संबंध ढूंढ निकाला है. यूनिवर्सिटी ने महिलाओं को होने वाले पीठ दर्द के लिए स्पूनिंग यानी पीठ की तरफ से लिपटने को बेहतर पोजीशन बताया.
यूनिवर्सिटी ने इसके अलावा डॉग स्टाइल से शारीरिक संबंध बनाने को भी सेहत के लिए लाभकारी बताया. यह स्टडी पहली बार किसी यूनिवर्सिटी की ओर शारीरिक संबंध बनाते वक्त पोजीशन पर की गई है.
शोधकर्ताओं ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए Missionary पोजीशन को भी बेहतर बताया. शोधकर्ताओं का मानना है कि शारीरिक संबंध बनाते वक्त इन पोजीशन का इस्तेमाल करने से महिलाओं की पीठ में होने वाला दर्द कम होगा.