scorecardresearch
 

जिस्‍म 'रीना' का और ख्‍वा‍ब 'KATरीना' का...

हर किसी की ख्‍वाहिश होती है कि सेक्‍स संबंध के दौरान भरपूर ताजगी और नयापन बरकरार रहे. एक ही पार्टनर के साथ सेक्‍स संबंध बनाते हुए भी यह पूरी तरह मुमकिन है. बस इसे थोड़े अलग तरीके से अंजाम देने की जरूरत होती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हर किसी की ख्‍वाहिश होती है कि सेक्‍स संबंध के दौरान भरपूर ताजगी और नयापन बरकरार रहे. एक ही पार्टनर के साथ सेक्‍स संबंध बनाते हुए भी यह पूरी तरह मुमकिन है. बस इसे थोड़े अलग तरीके से अंजाम देने की जरूरत होती है.

Advertisement

शारीरिक संबंध बनाते वक्‍त 'फैन्टसी' (Fantasy) का सहारा लेना भी ऐसे ही उपायों में एक है. कई जोड़े 'कामक्रीड़ा' तो अपने पार्टनर के साथ ही कर रहे होते हैं, जबकि ठीक उसी वक्‍त ख्‍वाब किसी और का देख रहे होते हैं. ऐसी स्थिति का फायदा यह है कि किसी दूसरे को किसी तरह की क्षति पहुंचाए बिना ही दमित इच्‍छा ही पूर्ति हो जाती है और संभोग में एकरसता भी नहीं आ पाती है.

सेक्‍स सर्वे के दौरान कई जोड़े यह बात सहजता से स्‍वीकार कर लेते हैं कि वे शारीरिक संबंध बनाने के दौरान किसी और के ख्‍वाब बुन रहे होते हैं. इससे उन्‍हें ताजगी का एहसास होता है. यह बात स्‍वीकार करने वालों में भी ज्‍यादातर ऐसे होते हैं, जो अपने पार्टनर से यह बात इस भय से सौ-सौ परदों में छिपाते हैं कि कहीं वे नाराज न हो जाएं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने पार्टनर से बताकर ख्‍वाब बुनते हैं.

Advertisement

इस तरह की फैन्‍टसी का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है. पर हां, इस बात का खयाल जरूर रखा जाना चाहिए कि ऐसा करते-करते अपने पार्टनर के प्रति प्‍यार थोड़ा भी कम न पड़ जाए. इस बारे में डॉक्‍टरों की राय यही है कि यह प्रक्रिया नुकसानरहित है. कुल मिलाकर, इस 'खेल' के कुछ नियम तो अपने हिसाब से गढ़ने की छूट हर जोड़े को हासिल है.

शुरुआत में जिक्र किए गए दो नाम महज काल्‍पनिक हैं. इसे बस बतौर उदाहरण इस्‍तेमाल किया गया है.

Advertisement
Advertisement