scorecardresearch
 

पूर्व प्रेमी को लेकर मन ही मन ऐसे ख्याल बुनती हैं लड़कियां

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पहला प्यार हमेशा खास होता है. चाहे वो सफल हो या असफल, उसे भूल पाना काफी मुश्किल होता है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पहला प्यार हमेशा खास होता है. चाहे वो सफल हो या असफल, उसे भूल पाना काफी मुश्किल होता है. हममें से कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने पहले प्यार से मुंह तो फेर लेते हैं लेकिन उसके बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा बनी रहती है.

Advertisement

इस उत्सुकता के चलते कई लोग समय-समय पर अपने एक्स का फेसबुक पेज चेक करते हैं. कुछ कॉमन फ्रेंन्ड्स के माध्यम से उसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं. पर सामने से जाकर उसके बारे में पता करने हिम्मत नहीं हो पाती है.

पर क्या आप जानते हैं पूर्व प्रेमियों को लेकर ज्यादातर लड़कियों के दिमाग में क्या चलता रहता है?

1. क्या होगा जब उसे फेसबुक के इस नए फीचर से ये पता चल जाएगा कि मैंने उसका पेज चेक किया है?

2. अरे नहीं! मेरी रूम-मेट तो उसी के दोस्त की बहन है. अब क्या होगा?

3. उसने ये बुरा-सा स्टेटस मेरे लिए ही डाला होगा क्योंकि इसी तारीख के आस-पास हमारा ब्रेकअप हुआ था.

4. अरे ये लड़की कौन है उसके साथ, जो तस्वीर में उसके इतना करीब खड़ी है?

Advertisement

5. क्या ये सही होगा कि मैं उस लड़की का भी प्रोफाइल चेक करूं?

6. अच्छा तो अब इसने अपना ग्रुप बदल लिया है और इस ग्रुप में ज्यादातर लड़कियां ही हैं. तो इसके उन दोस्तों का क्या हुआ?

7. अरे इसने अपनी दाढ़ी क्यों बढ़ा ली है? ये कितना बुरा दिख रहा है!

8. ओह! तो इसने ब्रांडेड चीजें पहनना शुरू कर दिया है. अब इसे पता चलेगा कि जब मेरा ब्रांडेड बैग खो गया था तो मैं इतना नाराज क्यों हुई थी.

9. ओह! इसके प्रोफाइल पिक्चर पर इतने लाइक कैसे आ गए? इसमें भी ज्यादातर लड़कियों के ही हैं.

10. चलो छोड़ो, मैं उस पर ध्यान देकर अपना वक्त क्यों बर्बाद करूं.

Advertisement
Advertisement