कहते हैं हम उन्हीं से सबसे ज्यादा झगड़ते हैं जिनसे प्यार करते हैं और हो न हो, ये बात कई मायनों में सही भी है.
दरअसल, हम लड़ाई उसी से करते हैं जिस पर हक समझते हैं और जिन पर हक समझते हैं, उन्हीं से प्यार भी करते हैं. भाई-बहन के बीच की लड़ाई तो बहुत कॉमन है पर क्या आपने कभी गौर किया है कि हम अपनी मां से भी लड़ाई करने, बात मनवाने से चूकते नहीं हैं.
आमतौर पर एक लड़की और उसकी मां के बीच इन 6 बातों पर बहस होती है...
1. सुबह उठने को लेकर मां और बेटी के बीच अक्सर बहस हो जाती है.
2. मोबाइल को लेकर अक्सर मां और बेटी में नोंक-झोंक होती है.
3. घर के कामों को लेकर भी मां और बेटी के बीच अक्सर बहस हो जाती है.
4. जहां मां ने किसी दूर के रिश्तेदार के साथ बेटी की तुलना की, वहीं रूठने-मनाने का दौर शुरू हो जाता है.
5. कई बार मांओं को बेटी का दोस्तों के साथ घूमना समय की बर्बादी लगता है. इस बात पर भी अक्सर मां और बेटी के बीच बात ठन जाती है.
6. शादी की बात भी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर अक्सर मां और बेटी के बीच तालमेल बिगड़ जाते हैं.