scorecardresearch
 

वो बातें जो शादीशुदा लोग अक्सर करते हैं अपने दोस्तों से शेयर

शादी के बाद कैसी होती है जिंदगी, इसके बारे में सबसे अच्छी तरह शायद वो लोग ही आपको बता पाएं जो आपके बेहद करीब हैं. ऐसी ही कुछ बातें हैं जो शादीशुदा दोस्त अपने सिंगल दोस्तों के साथ बांटते हैं...

Advertisement
X
टीवी सीरियल्स से अलग है ससुराल की दुनिया
टीवी सीरियल्स से अलग है ससुराल की दुनिया

Advertisement

कई बार जिंदगी की बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें हम घर-परिवार से नहीं बल्कि अपनों दोस्तों सीखते और शेयर करते हैं. कुछ ऐसा ही तब होता है जब आपके किसी दोस्त की शादी हो जाती है और फिर वह आपके साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ जरूरी बातें साझा करते हैं.

शायद तब आपको वैवाहिक जीवन के बारे में बहुत कुछ ऐसा पता चलता है जो आपने कभी सोचा भी नहीं होता है. आइए जानें, ऐसी ही कुछ बातें हैं जो शादीशुदा लोग अपने सिंगल दोस्तों के साथ बांटते हैं.

शादी सिर्फ सास-बहू की नोक-झोंक नहीं है
इस रिश्ते को टीवी की दुनिया से बाहर आकर देखने की जरूरत है क्योंकि जितना मसाला सास-बहू सीरियल्स में दिखाया जाता है असल जिंदगी उससे अलग है. हर सास वैम्प नहीं होती और आपको भी जरूर एक प्यारी और केयरिंग सास मिल सकती है. हां, कई बार मनमुटाव होते हैं पर ये सब जिंदगी का एक हिस्सा हैं.

Advertisement

लड़कों को देखना कोई बुरी बात नहीं
शादी हो गई तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप अपनी दोस्तों के साथ हैंडसम लड़कों को देखने का चांस मिस कर दें. आप अभी भी ऐसे मजाक कर सकती हैं.

स्पेस देना है जरूरी
शादी दो लोगों के एक होने का रिश्ता जरूर है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप दोनों हर काम अब साथ में ही करें. रिश्ते को घुटन से बचाने के लिए एक-दूसरे को स्पेस देना बहुत जरूरी है.

सपनों के जैसा नहीं होता शादी का पहला साल
जी हां, परी कथा जैसा नहीं होता शादी का पहला साल. नया घर, नए लोग और नई जगह इन सबको के बीच खुद को फिट करना आसान काम नहीं होता. ससुराल में आपकी जिम्मेदारियां भी होती हैं जो सपनों से बहुत अलग होती हैं.

हर समय नहीं कर सकते प्यार
फिल्मी कहानियों और असल जिंदगी में जमीन-आसमान का अंतर होता है. इसलिए अपने पति या पत्नी से हर समय प्यार भरे रोमांस की उम्मीद न करें. इस नाजुक समय में आप दोनों को अपने रिश्ते को दोस्ताना करने की जरूरत होती है. शारीरिक आकर्षण के साथ ही साथ इमोशनली अटैच होना भी बहुत जरूरी है.

शादी का मिशन सिर्फ बच्चा नहीं
शादी होग गई चलो अब फैमिली को आगे बढ़ाया जाए अगर आपके भी दिमाग में यह बात है तो इसे इस समय अपने दिमाग से निकाल दें. शादी सिर्फ बच्चे पैदा करने का मिशन नहीं होती है. बच्चे के अलावा भी आप दोनों के बीच बहुत सी ऐसी बातें और जिम्मेदारियां हैं जो आपको शेयर करनी हैं.

Advertisement

आप अभी सिर्फ अपने लिए समय निकाल सकते हैं
अगर आप सोचते हैं कि अब शादी हो गई और आपको अपने बारे में नहीं सोचना चाहिए तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. आपकी पहचान आपकी अपनी है और शादी का उससे कोई लेना देना नहीं है इसलिए खुद के काम, शौक और मी टाइम के लिए वक्त जरूर निकालें.

Advertisement
Advertisement