एक अच्छे और सफल रिश्ते के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी एक-दूसरे का सम्मान करें. सम्मान केवल कहने या सुनाने के लिए नहीं होना चाहिए. ऐसे में दोनों को ही ये कोशिश करनी चाहिए कि वे अपने बात-व्यवहार में ऐसी बातें न करें जिससे दूसरे को दुख पहुंचे.
रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने के लिए पति-पत्नी दोनों को ही एक-दूसरे से ये तीन बातें कभी नहीं करनी चाहिए:
1. मेरी नजरों में अब तुम्हारी कोई इज्जत नहीं
शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी दोनों को ही ऐसा लगता है कि उन्हें वो इज्जत नहीं मिल रही है जिसके वो हकदार हैं. ऐसे में वो एक-दूसरे को हर बात पर नीचा दिखाना शुरु कर देते हैं. बात इस कदर आगे बढ़ जाती है कि वो खुलेआम ये कहने से भी नहीं चूकते हैं कि अब उनकी नजरों में अपने साथी के लिए कोई इज्जत नहीं रह गई है. कोशिश करनी चाहिए कि बात को इतना आगे बढ़ने से पहले ही संभाल लिया जाए और सूझबूझ के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाया जाए.
2. क्या तुम कुछ भी सही नहीं कर सकते
अक्सर पतियों को पत्नियों से और पत्नियों को पतियों से शिकायत होती है कि वे कुछ भी सही नहीं करते. इस तरह अपने पार्टनर की योग्यता पर सवाल उठाना सही नहीं है. योग्यता पर संदेह किया जाना किसी को भी पसंद नहीं आता है और इस तरह की बातों से संबंध खराब ही होते हैं. पति-पत्नी को एक-दूसरे के काम को सराहना आना चाहिए, इससे आपसी भरोसा बढ़ता है.
3.किसी दूसरे के साथ तुलना करना
किसी दूसरे के साथ अपने पार्टनर की तुलना करना बिल्कुल गलत है. ऐसा करने से आपके पार्टनर को लगता है कि अब आपकी उसमें कोइ रुचि नहीं रह गई है. आपका पार्टनर इस बात को लेकर आप पर शक भी कर सकता है कि आप किसी और के प्रति आकर्षित हैं और उससे अलग होना चाहते हैं.