scorecardresearch
 

इस वैलेंटाइन डे पर साथी को दें सेहतमंद तोहफे का सरप्राइज

वैलेंटाइन डे पर लोग अलग-अलग तरह अपने प्‍यार का इजहार करते हैं. साथ जीने मरने की कसमें भी खाई जाती हैं. लेकिन इस वैलेंटाइन पर आप अपने पार्टनर से उनकी सेहत का ख्‍याल हमेशा रखने का वादा करें.

Advertisement
X
सेहत भरा गिफ्ट देकर जताएं अपना प्यार
सेहत भरा गिफ्ट देकर जताएं अपना प्यार

Advertisement

वैलेंटाइन डे को पूरी दुनिया अपने किसी प्रिय मित्र के प्रति प्रेम प्रदर्शित करती है, लेकिन इससे बेहतर दूसरा कोई मौका नहीं हो सकता कि आप यह दिन अपने और अपने प्रिय के स्वास्थ्य को समर्पित कर दें.

दिन की शुरुआत हो हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट से
हेल्थ फूड ब्रांड 'गाया' की निदेशक बताती हैं कि अगर आप अपने साथी को सुबह-सुबह कुछ खास उपहार देना चाहते हैं तो उसकी शुरुआत नाश्ते में हेल्दी फूड आइटम परोसकर करें. ओट्स, कॉर्न फ्लेक्स, फ्लेक्स, कटे हुए फल और स्किम्ड दूध जैसा पौष्टिक नाश्ता आपके वेलेंटाइन डे की हेल्दी सुबह का मजा दोगुना कर सकता है. ये चीजें सेहत के लिए लाभदायक होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होती हैं.

कॉकटेल में हो ग्रीन टी
कई लोग इस दिन पर रोमांटिक कॉकटेल का मजा लेना नहीं भूलते. सेहत के लिहाज से इस दिन को यादगार बनाने के लिए कॉकटेल की जगह ग्रीन टी और जैस्मीन के मिश्रण से एक शानदार और हेल्दी ड्रिंक तैयार की जा सकती है.

Advertisement

घर पर तैयार करें लंच
लंच के लिए बाहर जाने से बेहतर है कि घर में ही ऑलिव ऑयल से स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक खाना बनाया जाए. ऑलिव ऑयल खाना बनाने में इस्‍तेमाल होने वाले साधारण तेल से अधिक बेहतर क्‍वॉलिटी का तेल होता है. इसमें पाया जाने वाला मोनेसैचुरेटेड फैटी एसिड आपको सक्रिय रहने में मदद करता है.

चीनी को कहें न
अगर बात डेजर्ट की आए तो चीनी के बजाय शहद चुनें. चीनी के बदले शहद से बनी मिठाइयां खाएं, इससे आपका शुगर लेबल नहीं बढ़ेगा. शहद एक प्राकृतिक स्वीटनर है और चीनी का बढ़िया विकल्प है.

Advertisement
Advertisement