जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो वे तब तक साथ रहने की कसम खाते हैं जब तक कि मौत उन्हें जुदा ना कर दे, लेकिन महिलाओं और पुरुषों के लिए इस कहावत के मायने अलग-अलग हैं.
अमेरिका में कराए गए एक सर्वे में शामिल 1,005 लोगों में से 70 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी उनसे ज्यादा समय तक जिंदा रहे, जबकि इसके उलट सिर्फ 62 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे अपने पति से पहले मरना चाहती हैं.
60 मिनट्स एंड वैनिटी फेयर के इस सर्वे के मुताबिक 55 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अपने बच्चों के लिए अपनी जान दे सकते हैं.
सर्वे में शामिल 12 फीसदी लोगों ने यह भी कहा कि अगर उन्हें चुनने का अधिकार दिया जाए तो वे जीवन साथी के लिए अपनी जान दे देंगे. 10 फीसदी ने माता-पिता और 10 फीसदी ने अपने धर्म के लि जान देने की बात कही. वहीं, केवल 5 फीसदी अपने देश के लिए जान देना चाहते थे.
सर्वे में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि वे किस सेलिब्रिटी को जिंदा देखना चाहते हैं तो 35 फीसदी ने राजकुमारी डायना का नाम लिया. जबकि 14 फीसदी एप्पल के फाउंडर स्टीवी जॉब्स और 11 फीसदी मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन को जिंदा देखने के इच्छुक हैं.
जब लोगों से पूछा गया कि उनके मुताबिक किस काल्पनिक चरित्र को मरना नहीं चाहिए था तो सबसे ज्यादा 32 फीसदी महिलाओं और 19 फीसदी पुरुषों ने मशहूर फिल्म 'टाइटेनिक' के किरदार जैक डॉसन का नाम लिया.