scorecardresearch
 

अमेरिका में पत्‍नी से पहले मरना चाहते हैं 70 फीसदी पुरुष: सर्वे

जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो वे तब तक साथ रहने की कसम खाते हैं जब तक कि मौत उन्‍हें जुदा ना कर दे, लेकिन महिलाओं और पुरुषों के लिए इस कहावत के मायने अलग-अलग हैं.

Advertisement
X

जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो वे तब तक साथ रहने की कसम खाते हैं जब तक कि मौत उन्‍हें जुदा ना कर दे, लेकिन महिलाओं और पुरुषों के लिए इस कहावत के मायने अलग-अलग हैं.

Advertisement

अमेरिका में कराए गए एक सर्वे में शामिल 1,005 लोगों में से 70 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्‍नी उनसे ज्‍यादा समय तक जिंदा रहे, जबकि इसके उलट सिर्फ 62 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे अपने पति से पहले मरना चाहती हैं.

60 मिनट्स एंड वैनिटी फेयर के इस सर्वे के मुताबिक 55 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अपने बच्‍चों के लिए अपनी जान दे सकते हैं.

सर्वे में शामिल 12 फीसदी लोगों ने यह भी कहा कि अगर उन्‍हें चुनने का अधिकार दिया जाए तो वे जीवन साथी के लिए अपनी जान दे देंगे. 10 फीसदी ने माता-पिता और 10 फीसदी ने अपने धर्म के लि जान देने की बात कही. वहीं, केवल 5 फीसदी अपने देश के लिए जान देना चाहते थे.

Advertisement

सर्वे में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि वे किस सेलिब्रिटी को जिंदा देखना चाहते हैं तो 35 फीसदी ने राजकुमारी डायना का नाम लिया. जबकि 14 फीसदी एप्‍पल के फाउंडर स्‍टीवी जॉब्‍स और 11 फीसदी मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्‍सन को जिंदा देखने के इच्‍छुक हैं.

जब लोगों से पूछा गया कि उनके मुताबिक किस काल्‍पनिक चरित्र को मरना नहीं चाहिए था तो सबसे ज्‍यादा 32 फीसदी महिलाओं और 19 फीसदी पुरुषों ने मशहूर फिल्‍म 'टाइटेनिक' के किरदार जैक डॉसन का नाम लिया.

Advertisement
Advertisement