scorecardresearch
 

जब बढ़ने लगे दूरियां दरमियां, तो कुछ ऐसा करें...

एक स्वस्थ रिलेश्नशिप में होना कितना सुखद एहसास होता है ये केवल वो ही जान सकते हों जो खुद एक रोमांटिक और समझदारी भरे रिश्ते में हों. पर यही रिश्ता उस समय बोझ बन जाता है जब इसमें कड़वाहट आ जाए.

Advertisement
X
रिलेशनशि‍प
रिलेशनशि‍प

एक स्वस्थ रिलेशनशिप में होना कितना सुखद होता है ये केवल वही ही जान सकते हैं जो खुद एक रोमांटिक और समझदारी भरे रिश्ते में हों. पर यही रिश्ता उस समय बोझ बन जाता है जब इसमें कड़वाहट आ जाए. कई बार रिश्तों का नयापन खो जाता है, इस वजह से भी दो लोगों के बीच मतभेद आ जाते हैं.

Advertisement

कई लाग मानते हैं कि कोई भी रिश्ता एक समय के बाद बोरिंग हो ही जाता है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं रह जाता है जो रोमांचक हो. वैसे ऐसा सोचने वाले ज्यादातर लोग वही होते हैं जो सिंगल होते हैं. पर अगर आपको लगता है कि अब आपके रिश्ते में कुछ भी नयापन नहीं रह गया है और आप हर रोज एक ही जिन्दगी जी-जीकर बोर हो चुके हैं तो इन उपायों को आजमा सकते हैं.

1. ये एक बेहद कारगर उपाय है जो आप अपने रिश्ते को संवारने के लिए कर सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ खेल सकते हैं. पागलपन और मस्ती की सारी सीमाएं तोड़कर एक अलग जिन्दगी जीने का एहसास कर सकते हैं. ऐसा करने से आप दोनों को एक ब्रेक मिलेगा जिससे निश्च‍ित रूप से आपके रिश्ते में भी नयापन आएगा.

Advertisement

2. साथ में खाना पकाना भी एक बहुत ही अच्छा आइडिया है. साथ में खड़े होकर खाना बनाने से जहां आप दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिल जाएगा वहीं किसी एक को ही सारी मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. साथ में खाना पकाना दो लोगों को और करीब लाता है.

3. रिलेशनशिप में प्यार भरी छुअन बहुत मायने रखती है. अचानक से जाकर अपने पार्टनर का हाथ पकड़ लीजिए और उसे ये एहसास कराइए कि उसका होना कितना जरूरी है. यकीन कीजिए ऐसा करना आपके रिश्ते को और मजबूती देगा.

4. दोस्तों के साथ घूमना-फिरना और पार्टी करना भी रिश्ते को एक नई ताजगी देने का काम करता है. आप चाहें तो अपने पार्टनर के दोस्तों के साथ मिलकर अपने साथी के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं. ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

5. साथ बैठकर कुछ नया सीखने की कोशिश करना भी रिश्ते को मजबूती देने का काम करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement