scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के माता-पिता को करना है इंप्रेस, तो इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने जा रहे हैं, और ये सोच सोच कर परेशान हैं कि उन्हें इंप्रेस कैसे किया जाए, तो हमारे पास कुछ ऐसे सुझाव हैं, जो आपकी परेशानी दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको चार बातों का खास ख्याल रखना होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने जा रहे हैं, और ये सोच सोच कर परेशान हैं कि उन्हें इंप्रेस कैसे किया जाए, तो हमारे पास कुछ ऐसे सुझाव हैं, जो आपकी परेशानी दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको चार बातों का खास ख्याल रखना होगा.

Advertisement

होमवर्क कर के जाएं
गर्लफ्रेंड की फैमिली से उसके परिवार के बारे में जानकारी ले लें. उनके बैकग्राउंड, पसंद, नापंसद और उनके विचार के बारे में जरूर जान लें. इससे आपको बातचीत करने में सहूलियत होगी.

कॉन्फिडेंट रहें
आप भले ही कितने ही नर्वस क्यों ना हो, चेहरे पर शिकन दिखने ना दीजिएगा. अगर आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, तो सामने वाले पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव होगा. आप वहां सही काम के लिए जा रहे हैं, तो डर कैसा. वो कहते हैं ना, 'जब प्यार किया, तो डरना क्या...'

अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से पहने कपड़े
अगर आप आपका स्टाइल कैजुअल है तो उसे ही मेंटेन करें. लेकिन अगर आप फॉर्मल लुक में ज्यादा अच्छे लगते हैं तो उसे कैरी कीजिए. ख्याल इस बात का रखें कि आप जो पहनें उसमें आप कंफर्टेबल महसूस करें.

Advertisement

अपने हाव भाव का रखें ख्याल
ग्रीटिंग मैनर से लेकर टेबल मैनर तक का ख्याल रखें. ये सुनिश्चित कर लें कि आप गर्लफ्रेंड के परिवार के सामने उन्हें ज्यादा ना घूरें. इस मौके पर ज्यादा ध्यान पेरेंट्स की बातों पर दें.

हालांकि भारत में गर्ल्फ्रेंड के परिवार को इंप्रेस करना उतना आसान नहीं है. थोड़ी बहुत अड़चनें तो आएंगी, लेकिन अगर इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखेंगे, तो मकसद में कामयाब जरूर होंगे.

Advertisement
Advertisement