क्या माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के 140 कैरेक्टर आपके प्यार के बीच रोड़ा बन रहे है? तो आप ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं हैं. एक अध्ययन के मुताबिक, जिन लोगों को ट्विटर की लत है, उनके साथी के साथ उनके संबंधो में दरार आने की संभावना सामान्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा होती है.
यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में बताया गया कि ट्विटर पर ज्यादा समय बिताने से आपसी संबंध को नुकसान पहुंचता है.
शोधकर्ताओं ने 500 ट्विटर उपयोगकर्ताओं के सर्वेक्षण में ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय रहने वालों के प्रेम संबंधों में ज्यादा मुश्किलें पाईं?
मिसौरी स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में डॉक्टोरल के छात्र रशेल क्लेटन ने बताया, 'सक्रिय ट्विटर उपयोगकर्ताओं को ट्विटर संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और प्रेम संबंध के नजरअंदाज करने का नतीजा प्रेम संबंधों में नकारात्कमता के तौर पर सामने आता है.'
शोधकर्ताओं ने हालांकि कहा कि प्रेम संबंध खराब होने के पीछे ट्विटर एकमात्र कारण नहीं है.
अध्ययन में बताया गया प्रेम संबध टूटने के पीछे धन, और विश्वास जैसे अन्य कारकों का भी योगदान होता है.