scorecardresearch
 

इन वजहों के चलते चीट करते हैं पार्टनर

इन दिनों रिश्तों में चीटिंग की घुन लग रहा है. जब पार्टनर इस बात को स्वीकार करता है कि उसका अफेयर कहीं और चल रहा है तो दूसरे के लिए इससे बड़ा झटका और कुछ नहीं हो सकता. लेकिन इससे भी बड़ा झटका वो होता है जब एक पार्टनर दूसरे को ही इस अफेयर के लिए दोषी ठहराने लगता है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप में चीटिंग
रिलेशनशिप में चीटिंग

इन दिनों रिश्तों में चीटिंग की घुन लग रहा है. जब पार्टनर इस बात को स्वीकार करता है कि उसका अफेयर कहीं और चल रहा है तो दूसरे के लिए इससे बड़ा झटका और कुछ नहीं हो सकता. लेकिन इससे भी बड़ा झटका वो होता है जब एक पार्टनर दूसरे को ही इस अफेयर के लिए दोषी ठहराने लगता है. एक एक्सपर्ट का ऐसा मानना है.

Advertisement

क्या आपने कभी सोचा, पार्टनर एक दूसरे को चीट क्यों करते हैं? चैटिंग ऑर चीटिंग नामक किताब के लेखक शेरी मेयर्स इस विषय पर काफी विस्तार से प्रकाश डालती हैं. हफिंग्टन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट में शेरी मेयर्स के हवाले से चीटिंग के कई कारण बताए गए हैं.

मेयर्स ने जिन कारणों का जिक्र किया है, उनमें एक ये है कि जब दो पार्टनर अलग-अलग सामाजिक वातावरण से आते हैं तो उनमें चीटिंग के चांस ज्यादा होते हैं. और जिन कपल्स के दोस्त और इंटरेस्ट कॉमन होते हैं, उनमें चीटिंग के चांस बहुत कम होते हैं.

एक्सपर्ट की सलाह है कि जब आपका पार्टनर आपकी ज्यादा आलोचना करने लगे या बात-बात पर शिकायत करे तो समझ लें कि आपके रिश्ते में कोई समस्या है, जिस पर गौर किए जाने की बहुत जरूरत है.

Advertisement

साथी जब सेक्सुअल पार्टनर से ज्यादा एक रूममेट की तरह व्यवहार करने लगे तो भी यह रिश्ते में चीटिंग की एंट्री की ओर इशारा करता है. तब हो सकता है कि पार्टनर अपनी शारीरिक और मानसिक संतुष्टि के लिए बाहर देखने लगे.

मेयर्स का कहना है कि जब पार्टनर्स की जरूरतें पूरी नहीं होतीं और उन्हें लगता है कि वे किसी दूसरे के लिए समझौता कर रहे हैं, जो बहुत जरूरी नहीं है, तो बाहर उनका अफेयर होने के चांस बन जाते हैं. तब वे समझते हैं कि बाहर संबंध बनाने के लिए वे डिजर्व करते हैं.

Advertisement
Advertisement