scorecardresearch
 

...आखि‍र अपने पार्टनर को धोखा क्यों देते हैं लोग?

शादी और प्यार जैसे रिश्ते में भी लोग कई बार धोखे का शि‍कार हो जाते हैं. कई बार आपने सुना भी होगा कि उनकी जिंदगी हंसते-खेलते हुए बड़ी अच्छी गुजर रही थी, लेकिन फिर दोनों में से किसी एक ने अपने पार्टनर को धोखा दे दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखि‍र इंसान इस रिश्ते में भी अपने पार्टनर को धोखा क्यों देता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

शादी और प्यार जैसे रिश्ते में लोग कई बार धोखे का शि‍कार हो जाते हैं. कई बार आपने सुना भी होगा कि उनकी जिंदगी हंसते-खेलते हुए बड़ी अच्छी गुजर रही थी, लेकिन दोनों में से किसी एक ने अपने पार्टनर को धोखा दे दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखि‍र इंसान इस रिश्ते में भी अपने पार्टनर को धोखा क्यों देता है?

Advertisement

किसी भी रिश्ते में धोखा अंदर तक तोड़ देने वाला एहसास होता है, लेकिन जब धोखा देने वाला ही अपने पार्टनर पर यह इल्जाम लगाता है कि उन्हीं के कारण ऐसे हालात बने हैं तो यह उनके रिश्ते के लिए और भी खतरनाक स्थ‍िति पैदा कर देता है. एक्सपर्ट के अनुसार इस तरह से धोखा करने के बाद उसके लिए अपने पार्टनर को ही जिम्मेदार ठहराने से बड़ा गहरा आघात लगता है.

चैटिंग और चीटिंग की लेखि‍का डॉ. शेरी मेयर्स के अनुसार जब भी धोखे की बात सामने आए तो दोनों ही पार्टनर्स को गंभीरता से इस तरफ देखना चाहिए कि उनके रिश्ते में आई गिरावट के लिए वे खुद कितना जिम्मेदार हैं और इसमें उनका कितना योगदान है. मेयर्स ने कुछ कारण गिनाए हैं कि क्यों ज्यादातर धोखेबाज कहते हैं कि वे भटक गए थे.

Advertisement

शोधकर्ताओं के अनुसार जिन लोगों के दोस्त और सरोकार एक जैसे होते हैं उनकी बजाए ऐसे लोग ज्यादा धोखे का शि‍कार होते हैं जो एक दूसरे से अलग-अलग सामाजिक जीवन जीते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर पार्टनर बार-बार एक दूसरे की गलतियां निकालते हैं, अगर उनमें एक-दूसरे के प्रति शि‍कायत रहती है तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा कारण है कि उन्हें अपने रिश्ते पर गंभीरता से काम करना चाहिए.

अगर पार्टनर एक-दूसरे से पति-पत्नी या सेक्सुअल पार्टनर की तरह पेश आने की बजाए रूममेट की तरह पेश आएं तो समझ लीजिए कि वो शारीरिक और भावनात्मक समर्थन के लिए नए रिश्ते की तलाश कर रहा है. मेयर्स के अनुसार दोनों में से किसी भी एक पार्टनर की जरूरतें पूरी रहीं हो रही हैं और अगर उन्हें लगता है कि वो दूसरे पार्टनर के लिए अपनी जरूरतों की कुर्बानी दे देंगे तो समझ लीजिए कि अंतत: वो अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए इस रिश्ते से बाहर झांकने लगेंगे. क्योंकि उन्हें लगने लगता है कि ये उनका हक है.

Advertisement
Advertisement