scorecardresearch
 

लड़‍के ने कही ब्रेकअप की बात तो लड़की ने दिया ऐसा जवाब कि...

एक रिश्ते में उतार-चढ़ाव आना बेहद सामान्य बात है. पर यही तो एक रिश्ते की खासियत भी होती है कि चाहे कुछ हो जाए, एक-दूसरे के लिए भरोसा खत्म नहीं होता.

Advertisement
X
प्यार की कोई कीमत नहीं
प्यार की कोई कीमत नहीं

Advertisement

मैं उससे सच्चा प्यार करती हूं और आज से नहीं सालों से...लेकिन आज भी हमारे बीच कई बार लड़ाई हो जाती है. हम एक-दूसरे को गलत मान लेते हैं...लेकिन बावजूद इसके इससे हमारा प्यार कम नहीं होता. एक-दूसरे के लिए हमारा ट्रस्ट कभी कम नहीं होता.

अगर आप भी किसी के साथ लंबे टाइम से रिलेशनशिप में हैं तो आपके साथ भी ऐसा कुछ होता ही होगा. एक रिश्ते में उतार-चढ़ाव आना बेहद सामान्य बात है. पर यही तो एक रिश्ते की खासियत भी होती है कि चाहे कुछ हो जाए, एक-दूसरे के लिए भरोसा खत्म नहीं होता.

पर कई बार ऐसा भी होता है कि दो लोगों में से एक को ये लगने लगता है कि वो इस रिश्ते के काबिल नहीं. ऐसे में वो अलग होने का फैसला कर बैठता है. पर ये सही नहीं...रिश्ता चाहे जो भी हो, उसमें दो लोग एक जैसे, एक लेवल के हों ऐसा होना जरूरी नहीं. किसी में कुछ बेहतर होता है तो किसी में कुछ. हर एक की अपनी खासियत होती है. ऐसे में ये मान लेना कि आप अपने साथी के काबिल नहीं हैं, गलत है. आपमें औरों से अलग कुछ तो ऐसा होगा जिसकी वजह से आपके साथी ने आपको चुना.

Advertisement

दरअसल, प्यार की कोई कीमत नहीं होती और न ही कोई कंडिशन. मैंगो बार नाम की ये शॉर्ट फिल्म बड़ी ही खूबसूरती से इस बात को दिखाती है कि प्यार की कोई कीमत नहीं होती...

Advertisement
Advertisement