नीति तो यही कहती है कि किसी भी रिश्ते की शुरुआत सच की बुनियाद पर की जानी चाहिए. जब बात लाइफ पार्टनर की तलाश की हो, तो यह नीति एकदम कारगर साबित होती है. इससे एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ता है और रिश्ता टिकाऊ होता है.
पर एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर मर्द पहली डेट पर ईमानदारी नहीं बरतते हैं. इस हसीन और अहम मौके पर लोग अपनी साथी से कई बातें छुपाते हैं.
सर्वे में शामिल लोगों में से करीब 63 फीसदी ने कबूल किया कि पहली डेट पर उन्होंने अपनी तनख्वाह को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया, ताकि महिलाओं को इम्प्रेस किया जा सके. इनमें से ज्यादातर मर्दों ने माना कि पहली डेट पर झूठ बोलना गलत नहीं था, क्योंकि जिन महिलाओं से वे मिले थे, उनके भी पूरी तरह ईमानदार होने की उम्मीद नहीं थी.
आधे से अधिक पुरुषों ने कहा कि उन्होंने अपने करियर को खूब बेहतर बनाकर पेश किया, ताकि वे महिला साथियों को रिझा सकें. इतना ही नहीं, इनमें से कई ने तो अपनी हॉबी के बारे में भी सरासर झूठ बोला. कई ने सामने वाले का मूड भांपकर अपने जवाब दिए.