scorecardresearch
 

पहली डेट पर झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं ज्यादातर मर्द

नीति तो यही कहती है कि किसी भी रिश्ते की शुरुआत सच की बुनियाद पर की जानी चाहिए. जब बात लाइफ पार्टनर की तलाश की हो, तो यह नीति एकदम कारगर साबित होती है. इससे एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ता है और रिश्ता टिकाऊ होता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नीति तो यही कहती है कि किसी भी रिश्ते की शुरुआत सच की बुनियाद पर की जानी चाहिए. जब बात लाइफ पार्टनर की तलाश की हो, तो यह नीति एकदम कारगर साबित होती है. इससे एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ता है और रिश्ता टिकाऊ होता है.

Advertisement

पर एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर मर्द पहली डेट पर ईमानदारी नहीं बरतते हैं. इस हसीन और अहम मौके पर लोग अपनी साथी से कई बातें छुपाते हैं.

सर्वे में शामिल लोगों में से करीब 63 फीसदी ने कबूल किया कि पहली डेट पर उन्होंने अपनी तनख्वाह को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया, ताकि महिलाओं को इम्प्रेस किया जा सके. इनमें से ज्यादातर मर्दों ने माना कि पहली डेट पर झूठ बोलना गलत नहीं था, क्योंकि जिन महिलाओं से वे मिले थे, उनके भी पूरी तरह ईमानदार होने की उम्मीद नहीं थी.

आधे से अधिक पुरुषों ने कहा कि उन्होंने अपने करियर को खूब बेहतर बनाकर पेश किया, ताकि वे महिला साथियों को रिझा सकें. इतना ही नहीं, इनमें से कई ने तो अपनी हॉबी के बारे में भी सरासर झूठ बोला. कई ने सामने वाले का मूड भांपकर अपने जवाब दिए.

Advertisement
Advertisement