scorecardresearch
 

Rose Day 2020 का छाया खुमार, शेयर करें ये रोमांटिक Photos और Messages

Rose Day 2020 wishes: हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. जिसमें 7 फरवरी को रोज डे तो 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. रोज डे (Rose Day-2020) के मौके पर आप अपने प्रिय को यह खास मैसेज और फोटो भेजकर विश कर सकते हैं.

Advertisement
X
Valentine Week 2020: Rose Day Wishes
Valentine Week 2020: Rose Day Wishes

Advertisement

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week-2020) की शुरुआत रोज डे (Rose Day) के साथ 7 फरवरी को हो गई है. फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए रोमांटिक माना जाता है. हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसमें हर दिन खास होता है. 7 फरवरी को रोज डे तो 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है, रोड डे पर प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देकर रोमांटिक अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हैं. रोज डे (Rose Day-2020) के मौके पर आप भी अपने प्रिय को रोमांटिक अंदाज में मैसेज और फोटो भेजकर विश कर सकते हैं.

>चला जा रे SMS बनके गुलाब,

होगी सच्ची मोहब्बत तो आएगा जवाब,

अगर ना आए जवाब तो मत होना उदास,

Advertisement

समझ लेना मेरे लिए वक्त नहीं उनके पास...

Happy Rose Day 2020

ये भी पढ़ें- Valentine Week 2020: 7 फरवरी से शुरू वैलेंटाइन वीक, देखें पूरी लिस्ट

>मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,

ये तो दो दिलों की मुलाकात है...

Happy Rose day

valentine_020720033842.jpeg

>चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे गुलाब,

लेकिन उसकी खुशबू ने शहर में हंगामा कर दिया...

Rose Day मुबारक!

> गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मु्स्कान खिल उठती है

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे यार, तेरी खुशियों से मेरी सांसे जो उठती हैं....

rose_020720034545.jpg

>वादा किया है जो निभाना है,प्यारा सा गुलाब आपके लिए लाना है,

इश्क-मोहब्बत है कितनी,आज गुलाब देकर आपको बताना है..

हैप्पी रोड डे...

>आपके लबों पर सदा खिलते गुलाब रहें,

खुदा ना करें कि आप कभी उदास रहें,

हम आपके पास रहें या ना रहें,

आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें...

rose-day-2020_020720035356.jpg

Advertisement
Advertisement