आज दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे मनाया जा रहा है. 14 फरवरी का यह दिन प्यार और प्यार करने वालों के नाम होता है. इस दिन प्यार करने वाले लोग एक दूसरे के साथ अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं और उनके लिए इस दिन को खास बनाने का हर प्रयास करते हैं. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट्स देते हैं, डेट पर जाते हैं, मूवी देखते हैं और लंच या डिनर करते हैं.
इस मौके के लिए कई लोग ट्रिप भी प्लैन करते हैं. कई लोग अपने घर पर ही इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. हर किसी की कोशिश इस दिन को अपने पार्टनर के लिए यादगार बनाने की होती है. अगर आप भी इस दिन को अपने पार्टनर के लिए खास और यादगार बनाने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.
पार्टनर के लिए एक्टिविटीज प्लैन करें
वैलेंटाइन्स डे के लिए आप अपने पार्टनर के साथ कई एक्टिविटीज प्लैन कर सकते हैं. आप उनके साथ कोई योग क्लास या डांस क्लास ज्वॉइन कर सकते हैं, ये उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट होगा. इसके अलावा आप उन्हें वॉटर पार्क, थीम पॉर्क, किसी ऐतिहासिक जगह या म्यूजियम भी ले जा सकते हैं.
पार्टनर के साथ बकेट लिस्ट बनाएं
रोमांटिक डे्ट्स पर जाने के अलावा आप इस वैलेटाइंस डे पर एक प्रोडक्टिव काम भी कर सकते हैं और वो है अपने पार्टनर के साथ बकेट लिस्ट बनाना. इस लिस्ट में आप अपने और अपने पार्टनर के गोल्स, ट्रैवेल डेस्टिनेशन, जरूरी प्रॉजेक्ट्स, हेल्थ गोल्स, एडवेंचर डेस्टिनेशन जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं और उन्हें इस साल पूरा करने की प्लैनिंग कर सकते हैं. ये आपके पार्टनर के लिए काफी हटके गिफ्ट होगा.
पार्टनर संग चैरिटी वर्क में शामिल हों
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ चैरिटी वर्क में शामिल हो सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ किसी एनिमल शेल्टर या कम्युनिटी इवेंट में एक दिन के लिए वॉलंटियर भी बन सकते हैं. दूसरों के लिए काम करने से आप दोनों को बहुत अच्छा महसूस होगा.
एक-दूसरे को पैंपर करें
इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ स्पा या मसाज जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं. ये आप दोनों के लिए काफी रिलैक्सिंग और फील गुड कराने वाला तरीका होगा.
हाइकिंग पर जाएं
अगर आप और आपका पार्टनर दोनों नेचर लर्वस हैं तो आपके लिए ये दिन प्रकृति से जुड़ने के लिए बेहतरीन हो सकता है. इस दिन आप आसपास की सुंदर जगह पर हाइकिंग और ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं.