वैलेंटाइंस डे के आने से पहले ही कपल्स अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट देने की तैयारी करने लगते हैं. ब्रिटेन के एक शख्स ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइंस वीक पर सरप्राइज देने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. इस शख्स ने वैलेंटाइंस वीक में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक मशहूर कॉन्सर्ट देखने के लिए एडवांस में ही टिकट बुक कर लिए थे लेकिन बाद में अपनी गलती का एहसास होने पर वह खुद ही हैरान रह गया.
इस शख्स ने 'रेड हॉट चिली पेपर्स' का कॉन्सर्ट समझकर 'रेड हॉट चिली पाइपर्स' का टिकट खरीद लिया. ये कॉन्सर्ट फ्यूनरल (अंतिम संस्कार) के लिए होता है.
इंग्लैंड के चेस्टरफील्ड में रहने वाले डंकन रॉब यह जानकर बेहद खुश हो गए कि उन्हें बेलफास्ट के शो का टिकट 53 डॉलर में मिल रहा है. उन्होंने बताया, 'मुझे लगा कि इतने पापुलर बैंड के शो का टिकट इतने सस्ते में मिल रहा है, इसलिए जल्दी ही सारे टिकट बिक जाएंगे, मैंने तुरंत दो टिकट बुक कर लिए. साथ ही मैंने उन्हें यह जानकारी भी साझा की कि मेरी गर्लफ्रेंड का पसंदीदा बैंड 'गिव इट अवे ग्रुप' है. मैंने देखा कि कॉन्सर्ट की डेट 10 फरवरी थी और मैं खुश था कि वैलेंटाइंस डे पर मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कॉन्सर्ट देख सकूंगा.'
डंकन ने अपने घर के नोटिस बोर्ड पर टिकट लगा दिए थे फिर भी उसे इस गलती का एहसास नहीं हुआ कि यह बैंड पाइपर है, पेपर्स नहीं. जब पिछले सप्ताह दोनों शो देखने के लिए उत्तरी आयरलैंड पहुंचे तब जाकर उन्हें सच्चाई पता चली.
डंकन ने बताया, 'शो के एक दिन पहले तक मुझे अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ लेकिन जब मेरी गर्लफ्रेंड को बेलफास्ट में होने वाले शो के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया तो उसने मुझसे पूछा. तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने फ्यूनरल के एक शो का टिकट बुक कर लिया है. मेरा सारा रोमांस हवा हो गया.'
डंकन ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया.उन्होंने लिखा, 'मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि हम इतनी दूर से बेलफास्ट चिली पेपर्स के शो देखने के लिए नहीं बल्कि चिलीपाइपर्स देखने के लिए आए हैं. मुझे लग रहा था कि मैं लकी हूं जो मुझे इतने सस्ते टिकट मिल गए. यह मेरे लिए किसी डरावने ख्वाब की तरह है.'
हालांकि रॉब ने बाद में लिखा कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड इस गलती के बावजूद भी वहां बहुत मजे किए. डंकन ने कहा, 'हमें जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो हम खूब हंसे, वैसे भी हम और कर भी क्या सकते थे?'