जिंदगी में अकसर कुछ आसान से सवालों के जवाब आसान नहीं होते हैं. मामला प्यार का हो तो जवाब ज्यादा उलझे मगर मीठे हो सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही क्यूट प्रपोजल जमकर शेयर हो रहा है. इस लव नोट में एक 11 साल की लड़की एक लड़के से पूछती है कि क्या तुम मुझे पसंद करते हो, जवाब के लिए वो दो ऑप्शन 'सही' और 'गलत' भी उस नोट में लिखकर देती है.
लड़की का प्रपोजल इतना साफ और आसान था कि उसे और आपको उम्मीद होगी कि जवाब 'हां या न' में से एक होगा. लेकिन हकीकत इससे अलग है. इस क्यूट प्रपोजल के जवाब में लड़का लव नोट में नीचे लिखता है कि मुझे नहीं पता. मैं अभी खुद को अच्छे से जान नहीं पाया हूं. इसके अलावा मैं घर पर भी काफी परेशान रहता हूं तो अभी मैं कुछ बता नहीं सकता हूं.
जवाब के आखिर में पीएस लिख लड़का लिखता है कि आप अपने बारे में 18 साल की उम्र को पार करने तक नहीं पहचान सकते. जाने अनजाने प्रपोजल के जवाब में लड़का इश्क की एक हकीकत बयां कर ही देता है कि प्यार को जानने के लिए कोई बेजान खाली का टिक बॉक्स नहीं एहसास जरूरी है.