शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि आप सेक्स के ठीक बाद क्या करते हैं इस बात का आपके रिश्ते की सफलता पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
उनका कहना है कि सेक्स के बाद एक-दूसरे को गले लगाने, पुचकारने और किस करने से रिश्ते में ज्यादा खुशहाली और संतुष्टि आती है. शोधकर्ताओं की सलाह है कि सेक्स के बाद प्यार करने से स्नेह और ज्यादा बढ़ता है.
इस शोध की अगुवाई करने वाले टोरंटो मिसिसॉगा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एमी म्यूस कहते हैं, 'जब लोग सेक्स के बारे में सोचते हैं तो उनका सारा ध्यान इंटरकोर्स या ऑर्गैज़म पर ही होता है. लेकिन इस रिसर्च के मुताबिक सेक्शुअल और रिलेशनशिप की संतुष्टि के लिए प्यार के दूसरे पहलू भी बेहद जरूरी हैं'.
म्यूस ने सेक्स के बाद किसिंग, प्यार भरे स्पर्श, दुलार और मीठी-मीठी बातों तथा सेक्शुअल संतुष्टि का अध्ययन किया. इस अध्ययन को दो भागों में किया गया. पहले अध्ययन में एक ऑनलाइन सर्वे किया गया जिसमें कुल 335 लोगों ने भाग लिया और दूसरे अध्ययन के तहत 101 कपल्स पर 21 दिन तक सर्वे किया गया.
ऑनलाइन सर्वे में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि सेक्स के बाद वे 15 मिनट तक एक-दूसरे के साथ दुलार करते रहे. दूसरे अध्ययन में कपल्स से औसत समय से ज्यादा देर तक दुलार करने के लिए कहा गया.
म्यूस की रिसर्च से पता चला कि जिन कपल्स ने ज्यादा देर तक एक-दूसरे को सेक्स के बाद प्यार किया वे अपनी सेक्स लाइफ और अपने साथी के साथ रिश्ते को लेकर ज्यादा संतुष्ट थे.
रिसर्च से एक और चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि जिन कपल्स के बच्चे हैं उनके लिए सेक्स के बाद एक-दूसरे को दुलाराना और पुचकारना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. म्यूस कहते हैं, 'पेरेंट्स के पास सेक्स और रोमांस के लिए बहुत कम समय होता है. सेक्स के बाद एक दूसरे को प्यार करने से रिश्ते में मजबूती आती है. अगर मुमकिन हो तो अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे पल जरूर बिताएं. गले लगाने, किस करने और प्यार भरी बातों के लिए जरूर वक्त निकालें'.