scorecardresearch
 

घर के कामों में बंटाएं हाथ, ताकि बनी रही जोड़ी

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी में कोई आंच न आए और सातों जन्‍मों का ये बंधन यूं ही बरकरार रहे तो अब से घर के कामों में हाथ बंटाना शुरू कर दीजिए.

Advertisement
X
घर के कामकाज में जरूरी है पति-पत्‍नी का हाथ बंटाना
घर के कामकाज में जरूरी है पति-पत्‍नी का हाथ बंटाना

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी में कोई आंच न आए और सातों जन्‍मों का ये बंधन यूं ही बरकरार रहे तो अब से घर के कामों में हाथ बंटाना शुरू कर दीजिए. दरअसल, जो नवविवाहित कपल मिल बांटकर घर का काम करते हैं वे हमेशा शादीशुदा जिंदगी का मजा उठाते हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक शोध के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement

पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए वैवाहिक संतुष्टि के मद्देनजर घर के काम-काज में बराबरी का बंटवारा बहुत मायने रखता है. यह बात 220 नवविवाहित जोड़ों पर की गई एक रिसर्च से सामने आई है. रिसर्च के मुताबिक उस घर में खुशी और उल्‍लास का वातावरण बना रहता है, जहां पति और पत्‍नी घर के कामों को मिल बांटकर करने में विश्‍वास रखते हैं.

इलिनियॉस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक उस घर में खुशी ज्‍यादा दिन तक टिक नहीं पाती जहां पति-पत्‍नी में से कोई एक घर के कामों ठीक से हाथ नहीं बंटाता, खासकर बच्‍चे के घर में आने के बाद.

इस रिसर्च में 220 नवविवाहित जोड़ों के व्‍यवहार, मान्‍यताओं और विवाह संबंधी गुणों की जांच की गई. रिसर्च में सामने आया कि घर के कामों का बंटवारा महिलाओं की वैवाहिक संतुष्टि को बहुत प्रभावित करता है. हालांकि पुरुषों के साथ ऐसा नहीं है.

Advertisement

इलिनियॉस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ब्रायन ओगोलस्‍काई कहते हैं, 'पतियों के लिए वैवाहिक संतुष्‍टि का घर के काम-काज से सीधे-सीधे कोई लेना-देना नहीं है. क्‍योंकि या तो वे ऐसा मानते हैं कि इसमें कोई अंतर नहीं है या उन्‍होंने ये तय कर लिया है कि घर का काम-काज करना महिलाओं की ही जिम्‍मेदारी है.

ब्रायन के मुताबिक आपका पार्टनर इन मुद्दों पर क्‍या राय रखता है यह जानकर ही शादी के बंधन में बंधना चाहिए और यह बेहद जरूरी है. उन्‍होंने कहा, 'इस तरह की समझदारी शादी के बाद किसी तरह के भ्रम से दूर रखती है'.

Live TV

Advertisement
Advertisement