scorecardresearch
 

चाहिए सेक्‍स लाइफ में मसाला? बेडरूम में लाइए टीवी

अगर आपके बेडरूम में टीवी है तो आपकी नींद में खलल पड़ सकता है, लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि टीवी आपकी सेक्‍स लाइफ में मसाले की कमी को दूर कर सकता है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक रिसर्च ने ऐसा दावा किया है.

Advertisement
X
बेडरूम में टीवी देखने वाले कपल्‍स की सेक्‍स लाइफ होती है ज्‍यादा एक्टिव
बेडरूम में टीवी देखने वाले कपल्‍स की सेक्‍स लाइफ होती है ज्‍यादा एक्टिव

अगर आपके बेडरूम में टीवी है तो आपकी नींद में खलल पड़ सकता है, लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि टीवी आपकी सेक्‍स लाइफ में मसाले की कमी को दूर कर सकता है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक रिसर्च ने ऐसा दावा किया है.

Advertisement

नए शोध के मुताबिक जिनके बेडरूम में टीवी नहीं है उनकी तुलना में वो लोग दोगुना सेक्‍स करते हैं जिनके बेडरूम में टीवी मौजूद है. सर्वे में शामिल सभी प्रतिभागियों से शुरुआत में पूछा गया कि 'क्‍या आपके बेडरूम में टीवी है'? जिसके बाद तीन चौथाई यानी कि 75 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. इसके बाद सभी से पूछा गया कि वे औसतन एक हफ्ते में अपने पार्टनर के साथ कितनी बार सेक्‍स करते हैं?

जब सभी परिणामों को क्रमवार करके देखा गया तो पता चला कि जिन कपल्‍स के बेडरूम में टीवी था वे हफ्ते में दो बार सेक्‍स करते हैं, जबकि जिनके बेडरूम से टीवी नदारद है वे हफ्ते में एक ही बार सेक्‍स करते हैं.

बेडरूम में टीवी रखने वाले सभी प्रतिभागियों से पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें लगता है कि टीवी ने उन्‍हें ज्‍यादा सेक्‍स करने के लिए प्रेरित किया तो जवाब में 67 फीसदी ने हां कहा.

Advertisement

सर्वे में शामिल लगभग 47 फीसदी लोगों ने कहा कि अपने पार्टनर के साथ सेक्‍स करते वक्‍त वे टीवी देख रहे थे. वहीं जिनके (48 फीसदी) बेडरूम में टीवी नहीं था उन्‍होंने कहा कि वे बेडरूम में टीवी लाना चाहते थे लेकिन उनके पार्टनर ने ऐसा करने से मना कर दिया.

इस रिसर्च को VoucherCodesPro.co.uk ने करवाया है, जिसके प्रवक्‍ता के मुताबिक, 'हम यह देखकर हैरान हैं कि ब्रिटेन में जिन लोगों के बेडरूम में टीवी है उनकी सेक्‍स लाइफ काफी एक्टिव है. वैसे जिनके बेडरूम में टीवी नहीं है वे बेडरूम का इस्‍तेमाल ज्‍यादातर सोने के लिए करते हैं और वे डिस्‍टर्ब नहीं होना चाहते. हालांकि हमारी सलाह है कि अगर वे अपनी सेक्‍स लाइफ सुधारना चाहते हैं तो ज्‍यादा कुछ करने की जरूरत नहीं, बस अपने बेडरूम के लिए एक टीवी खरीद लाएं'.

Advertisement
Advertisement